विज्ञापन के बाद पूरी की पीएचडी, असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन रद्द
भागलपुर में बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन ने 13 जनवरी को असिस्टेंट प्रोफेसर दीपक कुमार का चयन रद्द कर दिया। उनकी पीएचडी डिग्री 24 दिसंबर 2020 को मिली, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2020...
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन (बीएसयूएससी) द्वारा 13 जनवरी को सोशियोलॉजी विषय में असिस्टेंट प्रोफेसरों को विवि आवंटित किया गया था। इसमें ईबीसी कटेगरी में दीपक कुमार को अंतिम रूप से चयन कर पूर्णिया विवि आवंटित हुआ था, किंतु इनकी पीएचडी डिग्री असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति विज्ञापन के बाद की है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2020 थी, लेकिन उक्त अभ्यर्थी की पीएचडी डिग्री 24 दिसंबर 2020 की है। 14 दिनों के अंतर के कारण आयोग ने दीपक कुमार के चयन को रद्द कर दिया है। इसके लिए आयोग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।