सहरसा : दुबारा परीक्षा की मांग को लेकर बंद
सहरसा में बीपीएससी री एग्जाम की मांग को लेकर सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार बंद का आयोजन किया गया। छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने शहर की बाजारों को बंद किया और विभिन्न चौक चौराहों पर आगजनी...
सहरसा। बीपीएससी री एग्जाम की मांग को लेकर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर रविवार को बिहार बंद के तहत कार्यकर्ताओं ने सहरसा में भी बंद कराया। जिसमें छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ता सहित अन्य सड़क पर उतर कर शहर की बाजारों को बंद कराया। विभिन्न चौक चौराहा पर टायर जलाकर आगजनी करते हुए प्रदर्शन किया। बाइक सवार, पैदल कार्यकर्ताओं ने शहर भ्रमण कर नारेबाजी करते हुए बाजार बंद कराया। बंद समर्थक दुबारा परीक्षा लेने सहित अन्य मांगों को लेकर नारेबाजी करते रहे। शिवपुरी चौक, शंकर चौक पर आगजनी करते हुए नारेबाजी किया ।मौके पर जाप के पूर्व जिलाध्यक्ष रंजन यादव सहित अन्य नेता, कार्यकर्ता, युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने बाजार बंद कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।