एमडीएम संचालन से एचएम होंगे मुक्त, शिक्षक को मिलेगी जिम्मेवारी
13 मई से 13 जून तक विद्यालय में चलाया जाएगा पायलट प्रोजेक्ट जिले में

भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर समेत बिहार के सभी जिलों के प्रारंभिक स्कूलों में मध्याह्न भोजन संचालन से अब प्रधानाध्यापक या प्रधान शिक्षकों को मुक्ति मिल जाएगी। उनके बदले स्कूल के ही किसी अन्य शिक्षक को एमडीएम संचालन की जिम्मेवारी सौंपी जाएगी। वहीं स्कूल के प्रधानाध्यापकों की शैक्षणिक गतिविधियों के सफल संचालन की जिम्मेवारी होगी। इस बाबत शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) को निर्देश दिया है। जारी निर्देश के अनुसार प्रत्येक जिले से चयनित एक-एक प्रखंड में 13 मई से लेकर 13 जून तक पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसका संचालन किया जाएगा।
इस बाबत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) आनंद विजय ने बताया कि मध्याह्न भोजन संचालन के लिए पायलट प्रोजेक्ट में जिले से गोपालपुर प्रखंड का चयन किया गया है। गोपालपुर में 56 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना संचालित हो रही है। तीन घंटी पढ़ाएंगे एमडीएम संचालन करने वाले शिक्षक मध्याह्न भोजन योजना के सफल संचालन के लिए मध्याह्न भोजन योजना प्रभारी शिक्षक का चयन राज्य मुख्यालय स्तर से ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। चयनित शिक्षक का मूल कार्य मध्याह्न भोजन का सफल संचालन कराना ही होगा। चयनित शिक्षक प्रत्येक दिन केवल तीन घंटी ही अध्ययन और अध्यापन का कार्य करेंगे। वहीं विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव और नामित मध्याह्न भोजन प्रभारी के द्वारा बैंक खाता का संचालन किया जाएगा। राज्य मुख्यालय की ओर से जारी सूची के अनुसार भागलपुर जिले के गोपालपुर प्रखंड के अलावा, अररिया से कुर्साकांटा, अरवल से अरवल, औरंगाबाद से हसनपुरा, बांका से फुल्लीडूमर, बेगूसराय के बखरी, भोजपुर के बड़हारा, बक्सर के चौगोन, दरभंगा के सिंहवारा, गया के अटारी, गोपालगंज के फुलवरिया, जमुई के गिद्धौर, जहानाबाद के जहानाबाद सदर, कैमूर के दुर्गावती, कटिहार के हसनगंज, खगड़िया के गोगरी, किशनगंज के पोठिया, लखीसराय सदर, मधेपुरा के गम्हरिया, मधुबनी के कलौही, मुंगेर के धरहरा, मुजफ्फरपुर के मदावन, नालंदा के परबलपुर, नवादा के रजौली, चंपारण के जगतपतती, पटना के खुशरूपुर, पूर्णिया के बायसी, पूर्वी चंपारण के रामागाधव, रोहतास के शिवासागर, सहरसा के बनामा इटहरी, सारण के तरैया, शेखपुरा के अरियरी, शिवहर के पुरानाहिया, सीतामढ़ी के परसौनी, सिवान के गुठानी, सुपौल के निर्मली और वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड का चयन भी किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।