Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar Schools Integrate Vocational Training with ITIs for Skill Development

भागलपुर के 20 स्कूलों के छात्र-छात्राएं सीखेंगे व्यवसाय के दांव-पेच

राजकीय आईटीआई समेत जिले के चारों आईटीआई में 20 स्कूल टैग भागलपुर समेत बिहार

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 10 March 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
भागलपुर के 20 स्कूलों के छात्र-छात्राएं सीखेंगे व्यवसाय के दांव-पेच

हिन्दुस्तान विशेष भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर के 20 स्कूलों के छात्र-छात्राएं व्यवसाय का दांव-पेच सीखेंगे। जबकि पूरे बिहार के 38 राजकीय महिला आईटीआई समेत संबंधित जिलों के कुल 144 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 2471 स्कूलों के छात्र-छात्राओं को टैग कर व्यावसायिक प्रशिक्षण दिये जाने की योजना है। भागलपुर जिले में एक महिला आईटीआई समेत कुल चार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान संचालित हैं। जिले के 20 स्कूलों को इन चारों औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (राजकीय आईटीआई) के साथ टैग किया गया है। इन बच्चों को स्किल डेवलपमेंट के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसको लेकर बरारी स्थित राजकीय आईटीआई के प्राचार्य ने जिला शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समेत अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की है। दरअसल, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अनुसार स्कूली छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा और उसका प्रशिक्षण दिलाए जाने को लेकर स्पष्ट निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में आईटीआई के साथ जिले के इन सभी 20 स्कूलों को टैग किया गया है।

मधुबनी, पूर्वी चंपारण और पटना में सबसे ज्यादा सात-सात आईटीआई

विभागीय आंकड़ों के अनुसार भागलपुर समेत पूरे बिहार में कुल 144 आईटीआई हैं। इनमें सभी जिलों में एक-एक राजकीय महिला आईटीआई भी शामिल हैं। सूची के अनुसार भागलपुर में चार, कटिहार में चार, सीवान में तीन, बांका में तीन, सुपौल में चार, पूर्णिया में पांच, नालंदा में पांच, किशनगंज में दो, अरवल में तीन, दरभंगा में चार, बक्सर में तीन, मधेपुरा में तीन, लखीसराय में दो, सहरसा में तीन, भोजपुर में तीन, मुजफ्फरपुर में चार, वैशाली में चार, खगड़िया में तीन, औरंगाबाद में चार, गोपालगंज में तीन, शिवहर में दो, मुंगेर में चार, पूर्वी चंपारण सात, जहानाबाद में तीन, समस्तीपुर में पांच, गया में पांच, रोहतास में पांच, पटना में सात, पश्चिमी चंपारण में चार, मधुबनी में सात, कैमूर में तीन, सीतामढ़ी में चार, अररिया में तीन, नवादा में चार, शेखपुरा में दो, जमुई में तीन, सारण में चार और बेगूसराय में छह सरकारी आईटीआई हैं।

चारों आईटीआई के साथ इन स्कूलों को किया गया टैग

बरारी स्थित राजकीय आईटीआई के साथ इंटर स्तरीय राय हरिमोहन ठाकुर बहादुर विद्यालय बरारी, जिला स्कूल, टीएनबी कॉलेजियेट उच्च विद्यालय, इंटर स्तरीय श्याम सुंदर उच्च विद्यालय तथा जगलाल उच्च विद्यालय को टैग किया गया है। जबकि नवगछिया आईटीआई के साथ साहू उच्च माध्यमिक विद्यालय साहू परबत्ता, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जगतपुर, रामधारी उच्च माध्यमिक विद्यालय तेतरी पकरा, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय यमुनियां तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय तेतरी को टैग किया गया है। वहीं राजकीय आईटीआई कहलगांव के साथ नवस्थापित जिला स्कूल, उच्च विद्यालय चांदीपट्टी, इंटर स्तरीय मारवाड़ी पाठशाला, मिरजानहाट उच्च विद्यालय तथा गुरुकुल उच्च विद्यालय नाथनगर टैग किये गए हैं। इधर, राजकीय महिला आईटीआई के साथ इंटर स्कूल बहादुरपुर सबौर, झुनझुनवाला आदर्श बालिका उच्च विद्यालय, एसएम बालिका उच्च विद्यालय नाथनगर, मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय तथा राजकीय बालिका उच्च विद्यालय घंटाघर को टैग किया गया है।

कोट------

राजकीय आईटीआई के साथ-साथ जिले के चारों आईटीआई के साथ अलग-अलग स्कूलों को टैग किया गया है। इन स्कूलों के छात्र-छात्राओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण दिलाने की विभागीय योजना है। जल्द इसकी शुरुआत होगी।

-ई. कुमार विकास रजक, प्राचार्य

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।