Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar s Manisha Passes District Judge Exam Inspires Women Amidst Challenges

मां-पति ने संघर्ष में दिया साथ तो किसान की बेटी बनी जज

टीएनबी लॉ कॉलेज से पूरी की है लॉ की पढ़ाई एसएम कॉलेज के बीसीए से

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 18 Dec 2024 12:53 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता । किसी भी लड़की की शादी हो जाने के बाद बच्चे हो जाते हैं तो वे अपने पारिवारिक जिंदगी की वजह से संघर्ष से पीछे भागती हैं, लेकिन भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड के चांदपुर निवासी कुमारी मनीषा ने जिला जज (एंट्री लेवल) की परीक्षा पहले ही प्रयास में पास कर बड़ा उदाहरण प्रस्तुत किया है।  कुमारी मनीषा को डिस्ट्रिक्ट फ्रॉम बार एग्जाम 2023 की अंतिम परिणाम में सफल घोषित किया गया है। मंगलवार को आए परिणाम में सामान्य वर्ग (महिला) में 12वीं रैंक है। कुमारी मनीषा ने हिंदुस्तान से विशेष बातचीत के दौरान बताया कि उनके इस संघर्ष में मां धर्मशिला पांडेय पिता ओमप्रकाश पांडेय और पति राजेश पांडे का बड़ा योगदान है। उन्होंने पीरपैंती के शेरमारी बाजार स्थित चंपा देवी गर्ल्स हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा 1999, रामाधीन कॉलेज, शेखपुरा से इंटर की परीक्षा 2001 में और एसएम कॉलेज से बीसीए की परीक्षा 2004 में पास की थी।

इसके बाद उनकी शादी बक्सर जिले के सिमरी गांव में हो गई। शादी के पश्चात उनकी पढ़ाई गृहस्थ जीवन के कारण बाधित हो गई, लेकिन उनकी आगे पढ़ने की इच्छा के कारण उन्होंने 2009 में टीएनबी लॉ कॉलेज में लॉ के लिए नामांकन लिया। 2012 में लॉ की डिग्री हासिल करने के बाद 2014 में वे न्यायिक सेवा की तैयारी के लिए अपने 1 साल की बच्ची के साथ दिल्ली चली गई। वहां वे मां  के साथ रहकर तैयारी करती थीं। 2016 में वे वापस बिहार लौट गईं। इसके बाद अपने व्यवसायी पति के साथ कोलकाता में रह रही थी। इसके अलावा पटना सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस भी करती थी। 

उन्होंने बताया कि न्यायिक सेवा में जाने के लिए उनके दादा कपिल देव पांडेय सहित घर के सभी सदस्य प्रोत्साहित करते थे। उनकी तैयारी में किसी तरह की कमी न आए इसके लिए हमेशा परिवार का साथ मिला। साथ ही उन्होंने लक्ष्य साधने के लिए कड़ी मेहनत लगातार जारी रखा।

कुमारी मनीषा चार भाई बहनों में सबसे बड़ी हैं। दूसरी बहन अनीशा मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत हैं। जबकि निशा पांडेय सिविल सेवा की तैयारी कर रही हैं। भाई अभिषेक पांडेय सीए हैं। अनीशा की सफलता पर उनके दादा कपिल देव पांडेय, दादी राधिका पांडेय, चचेरे दादा रामदेव पांडेय सहित चाचा पंकज कुमार पांडेय, सुधीर पांडेय, अमरेश पांडेय सहित बहनें दिव्या पांडेय, पूजा पांडेय ने काफी उत्साह व्यक्त किया है। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें