Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar s Malay Raj Selected for Chennai Super Kings in IPL

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलेंगे भागलपुर के मलय

फोटो है : चेन्नई के चेपक स्टेडियम में आयोजित प्रशिक्षण कैंप में ले

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 17 March 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलेंगे भागलपुर के मलय

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से भागलपुर के मलय राज भी गेंदबाज के रूप में खेलेंगे। उनका चयन टीम ने किया है। वे बिहार से रणजी टीम के खिलाड़ी के रूप में भी खेलते हैं। मलय मूल रूप से भागलपुर के भवनाथपुर गांव के रहने वाले हैं। वे शिक्षक नेता स्व. गणेश तिवारी के पौत्र हैं। साथ ही बिहार राजद के प्रवक्ता डॉ. मृत्युंजय तिवारी के पुत्र हैं।

मलय पटना जिला की की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं। वे अंडर-16, अंडर-19 रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे, मुस्ताक अली में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। पटना के संत माइकल स्कूल से उनकी पढ़ाई हुई है। वे वर्तमान में किट यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर से स्नातक कर रहे हैं। वे बीसीसीआई द्वारा आयोजित टी-20 मैच मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजय हजारे, ट्रॉफी रणजी ट्रॉफी पिछले तीन वर्षों से खेल रहे हैं।

उनके अलावा बिहार रणजी टीम के निजार और जिशान आदिल का भी चयन किया गया है। तीनों खिलाड़ियों को चेन्नई स्थित चेपक स्टेडियम में प्री-सीजन कैंप में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया है। इस उपलब्धि पर वॉलीबॉल संघ के नील कमल राय, अजय राय सहित भागलपुर के विभिन्न खेल संगठनों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें