Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरBihar Rural Housing Service Union Warns Symbolic Strike Over Delayed Payments

आवासकर्मियों ने मानदेय नहीं मिलने पर हड़ताल की चेतावनी

भागलपुर। बिहार राज्य ग्रामीण आवास सेवा संघ ने मानदेय भुगतान नहीं होने पर दो से तीन दिसंबर तक सांकेतिक हड़ताल की चेतावनी दी है। संघ के अध्यक्ष अमित कश्यप की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि पिछले...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 25 Nov 2024 01:22 AM
share Share

भागलपुर। बिहार राज्य ग्रामीण आवास सेवा संघ ने मानदेय भुगतान नहीं होने पर दो से तीन दिसंबर तक सांकेतिक हड़ताल की चेतावनी दी है। रविवार को संघ की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। रविवार को अमित कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कहा गया कि जिले में कार्यरत आवासकर्मियों को पिछले छह महीने से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। मानदेय के अभाव में बच्चों की स्कूल फीस, राशन, स्वास्थ्य, किराया आदि को लेकर भी काफी दिक्कत बनी हुई है। ऐसे में अगर अविलंब मानदेय का भुगतान नहीं होता है तो भागलपुर जिले के सभी आवासकर्मी दो दिसंबर से तीन दिसंबर तक सांकेतिक हड़ताल पर चले जाएंगे। इस दौरान अविनाश कुमार, कुंदन कुमार समेत काफी संख्या में आवासकर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें