जिले के 187 प्रधान शिक्षकों की काउंसिलिंग संपन्न, 23 गैरहाजिर
भागलपुर में बुधवार को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रधान शिक्षक की परीक्षा उत्तीर्ण 216 शिक्षकों की काउंसिलिंग हुई। 193 शिक्षक पहुंचे, जिनमें से 187 की काउंसिलिंग पूरी हो गई। छह शिक्षकों को OTP और अन्य...
भागलपुर, वरीय संवाददाता बरारी स्थित डीआरसीसी में बुधवार को बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से प्रधान शिक्षक की परीक्षा उत्तीर्ण 216 शिक्षकों की काउंसिलिंग हुई। इस दौरान कुल 193 शिक्षक पहुंचे, जबकि 23 गैरहाजिर रहे। वहीं 193 में से 187 शिक्षकों की काउंसिलिंग पूरी हो गई, जबकि छह की ओटीपी समेत अन्य समस्या के कारण प्रक्रिया नहीं हो सकी। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) देवनारायण पंडित ने बताया कि काउंसिलिंग के लिए कुल 193 शिक्षक पहुंचे थे। इनमें से 187 की काउंसिलिंग पूरी हो गई। उन्होंने बताया कि इन शिक्षकों की पिछले दिनों काउंसिलिंग नहीं हो पाई थी। अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण और छुटे हुए 11 शिक्षकों की काउंसिलिंग गुरुवार को होगी। डीपीओ ने बताया कि इन शिक्षकों की भी पिछले दिनों काउंसिलिंग नहीं हो पाई थी। अब विभाग ने इन्हें मौका दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।