कटिहार: पप्पू यादव के समर्थकों के द्वारा बाइक सवार डॉक्टर की पिटाई
कटिहार में एक प्रदर्शन के दौरान, पप्पू यादव के समर्थकों ने बाइक सवार डॉक्टर की पिटाई कर दी। डॉक्टर ने 'पप्पू यादव मुर्दाबाद' का नारा लगाया था, जिससे समर्थक नाराज हो गए। घटना की पुष्टि पार्टी के...
कटिहार, एक संवाददाता शहीद चौक पर बिहार बंद को लेकर हो रहे प्रदर्शन के बीच बाइक सेवा डॉक्टर को बंद समर्थकों ने पिटाई कर दी । बताया जाता है कि पप्पू यादव के समर्थकों के द्वारा बाजार बंद के दौरान बाइक सवार युवक ने पप्पू यादव मुर्दाबाद का नारा लगा दिया । इससे नाराज पप्पू यादव समर्थकों ने मुर्दाबाद कहने वाले बाइक सवार युवक की जमकर पिटाई कर दिया। यहां पप्पू यादव के समर्थकों ने बाजार बंद करने के दौरान प्रदर्शन कर रहे थे और बाइक सवार युवक गुजर रहा था । इसी बीच युवक ने पप्पू यादव मुर्दाबाद का नारा लगा दिया । पिटाई के बाद बाइक सवार युवक प्रदर्शन स्थल से चला गया लेकिन युवक की पहचान डीएस कॉलेज के समीप रहने वाले दांत के चिकित्सक डॉक्टर के रुप में हुई है । पूरे घटना की पुष्टि करते हुए पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी(जाप) के जिलाध्यक्ष अरुण सिंह ने घटना की पुष्टि किया है । युवक की पिटाई होने की बात बताते हुए किसी साजिश के तहत पप्पू यादव के खिलाफ भीड़ में नारेबाजी करने का आरोप लगाया है। वही इस मामले में नगर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि डॉक्टर के द्वारा शिकायत अभी तक नहीं प्राप्त हुई है शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।