Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar Power Plant Project Land Lease for Solar Energy in Pirpainti

पीरपैंती पावर के लिए लीज पर जमीन लेगा ऊर्जा विभाग

हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के एमडी का डीएम को पत्र राजस्व

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 3 Jan 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता। पीरपैंती में पावर प्लांट के लिए ऊर्जा विभाग लीज पर जमीन लेगा। इसको लेकर बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के एमडी ने भागलपुर के डीएम को पत्र भेजा है। इसमें डीएम से अनुरोध किया गया है कि अनाबाद सर्वसाधारण और अनाबाद बिहार सरकार की जमीन का अंतरविभागीय स्थानांतरण के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को प्रस्ताव भेज दिया जाए। परियोजना के लिए चारों मौजे में अनाबाद सर्वसाधारण की 20.99 एकड़ और अनाबाद बिहार सरकार की 112.26 एकड़ जमीन का हस्तांतरण किया जाना है। बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक निलेश रामचंद्र देवरे ने भेजे गए पत्र में कहा है कि पीरपैंती में सौर ऊर्जा परियोजना के लिए 1,179.08 एकड़ जमीन की आवश्यकता है। जिसमें रैयती भूमि के अलावा बिहार सरकार की भूमि भी शामिल है। बिहार सरकार की भूमि का अंतरविभागीय हस्तांतरण अभी तक नहीं हो सका है। जिसके कारण अग्रतर कार्रवाई बाधित है। इस परियोजना के लिए सिरमतपुर मौजा के थाना संख्या 78 में 0.85 एकड़ अनाबाद सर्वसाधारण व 1.62 एकड़ अनाबाद बिहार सरकार की जमीन है। मुंडवा एवं तुंडवा मौजा के थाना नंबर 85 में 2.87 एकड़ अनाबाद सर्वसाधारण व 15.30 एकड़ अनाबाद बिहार सरकार की जमीन है। हरिणकोल मौजा में थाना संख्या 81 (भाग-1) में 4.48 एकड़ अनाबाद सर्वसाधारण व 24.94 एकड़ अनाबाद बिहार सरकार की जमीन है। हरिणकोल मौजा में ही थाना संख्या 81 (भाग-2) में 12.79 एकड़ अनाबाद सर्वसाधारण व 70.40 एकड़ अनाबाद बिहार सरकार की जमीन है।

33 साल के लिए लीज पर ली जानी है सरकारी जमीन

यह जमीन 33 साल के लिए लीज पर एक रुपये प्रति वर्ष के सांकेतिक दर पर बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी को लीज पर दिया जाएगा। जैसा कजरा में सौर ऊर्जा परियोजना में किया गया है। एमडी का कहना है कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संपर्क करने पर ज्ञात हुआ है कि लीज के निष्पादन के लिए विधिवत प्रस्ताव जिला से अप्राप्त है। जिसके कारण लीज का निष्पादन अभी तक नहीं हो सका है। एमडी ने डीएम से अनुरोध किया है कि इस भूमि को लीज पर देने का प्रस्ताव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना को अविलंब भेजा जाए।

कोट

सौर ऊर्जा परियोजना, पीरपैंती के लिए कुछ एकड़ बिहार सरकार की जमीन भी चिह्नित हुई थी। इसके अंतरविभागीय हस्तांतरण के लिए कवायद की जा रही है।

- महेश्वर प्रसाद सिंह, एडीएम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें