कॉलेज ऑफ होने पर भी क्लास करेंगे छात्र
राज्य प्रावैधिक शिक्षा पर्षद की पहल, लाभान्वित होंगे सभी पॉलिटेक्निक एलएमएस पर प्रथम-द्वितीय सेमेस्टर
हिन्दुस्तान विशेष भागलपुर, वरीय संवाददाता। अब कॉलेज ऑफ (बंद या अवधि समाप्त) होने के बाद भी छात्र-छात्राएं संबंधित कक्षा की पढ़ाई कर सकेंगे। इसके लिए बकायदा उनका एक वर्ग समूह में अलग-अलग कक्षा चलेगी। इसको लेकर राज्य प्रावैधिक शिक्षा पर्षद की ओर से पहल की गई है। दरअसल, भागलपुर समेत सूबे के सभी 101 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे सेमेस्टर वन और टू के विद्यार्थियों के लिए पर्षद की ओर से लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस) के माध्यम से परिणाम आधारित पाठ्यक्रम की शुरुआत की गई है। एलएमएस पर इन दोनों सेमेस्टर के बच्चों के लिए शाखावार और विषयवार कोर्स तैयार किये गए हैं। इसके तहत बच्चों के लिए लर्निंग मटेरियल, वीडियो लिंक, पीपीटी व सेशन क्विज आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिनका छात्र कभी भी अपनी पढ़ाई के लिए उपयोग कर सकते हैं। इसको लेकर राज्य प्रावैधिक शिक्षा पर्षद के सचिव डॉ चन्द्र शेखर सिंह ने भागलपुर समेत सूबे के सभी राजकीय पॉलिटेक्निक, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश दिया है।
सूबे में कुल 101 पॉलिटेक्निक कॉलेज, इनमें 46 हैं सरकारी
बिहार में स्थित 101 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में से 46 सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं, जबकि 55 निजी पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं। राज्य प्रावैधिक शिक्षा पर्षद की इस पहल से इन सभी 101 निजी व सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। पर्षद के इस लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से देशस्तर के नामी-गिरामी शिक्षकों का लर्निंग मटेरियल बच्चों के लिए उपलब्ध रहेगा। साथ ही उन शिक्षकों द्वारा शाखा व विषयवार अलग-अलग अध्याय आधारित वीडियो और पीपीटी भी छात्रों की समझ विकसित करने के लिए उपलब्ध हैं।
कॉलेज के माध्यम से पंजीकृत छात्रों को ही मिलेगी सुविधा
पर्षद की ओर से उपलब्ध कराए गए इस एलएमएस का लाभ वही छात्र ले सकेंगे, जो कॉलेज के माध्यम से पंजीकृत होंगे। साथ ही इन सभी कोर्स में छात्रों को उनकी शाखा के अनुसार प्रथम सेमेस्टर में पंजीयन डाटा के आधार पर संबंधित कोर्स में सम्मिलित किया जाना है। इसके अलावा प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के बाद ये सभी पंजीकृत छात्र खुद-ब-खुद दूसरे सेमेस्टर के कोर्स में सम्मिलित कर दिये जाएंगे। जबकि पाठ्यक्रम कोर्स से संबंधित इन सुविधाओं का उपयोग करने के लिए छात्रों को इस सिस्टम पर लॉगइन करना होगा। इस लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम का लाभ ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं को मिल सके, इसको लेकर सचिव ने प्रथम सेमेस्टर के सभी छात्रों के बीच इसकी जानकारी मुहैया कराने का निर्देश सभी कॉलेजों के प्राचार्य व व्याख्याताओं को दिया है।
कोट----
लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से छात्र कभी भी और कहीं भी अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे। इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा बच्चों को मिल सके, इसके लिए संस्थान की ओर से छात्रों को सूचना दी जा रही है।
-डॉ केके पाठक, प्राचार्य, राजकीय पॉलिटेक्निक, भागलपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।