Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar Police Week Street Play Raises Awareness on Alcoholism s Impact on Families

जमुई: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शराबबंदी पर जागरूकता अभियान

बरहट में बिहार पुलिस सप्ताह के समापन पर, विशेष सशस्त्र पुलिस की 11वीं बटालियन ने शराबबंदी अभियान को बढ़ावा देने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। नाटक में बैजू नामक व्यक्ति की कहानी प्रस्तुत की गई,...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 27 Feb 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
जमुई: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शराबबंदी पर जागरूकता अभियान

बरहट, निज संवाददाता। बिहार पुलिस सप्ताह के समापन के अवसर पर गुरुवार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 11वीं बटालियन ने समादेष्टा हिमांशु शंकर त्रिवेदी के नेतृत्व में शराबबंदी अभियान को बल देने के लिए विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर जागरुकता अभियान चलाया । इस अभियान में जवानों ने कला के माध्यम से शराब से कैसे घर बर्बाद होता है इसका बेहतरीन नमूना पेश किया। नाटक मंडली में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 11वीं जमुई के पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों ने भाग लिया। नाटक के माध्यम से बैजू नामक एक व्यक्ति की कहानी प्रस्तुत की गई जो अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ रहता है। खेती-बाड़ी से परिवार का पालन-पोषण करने वाला बैजू धीरे-धीरे शराब का आदी हो जाता है। शराब की लत के कारण वह चौक-चौराहों और चाय दुकानों पर नशे में लड़ाई-झगड़ा करता है। शराब के लिए पैसे न होने पर वह गांव के सेठ के पास अपनी जमीन गिरवी रखकर पैसे उधार लेता है।समय के साथ बैजू की बड़ी बेटी विवाह योग्य हो जाती है। गांव के एक अगुआ शादी का प्रस्ताव लेकर आता है।लेकिन बैजू शराब के नशे में हंगामा करता है जिससे रिश्ता टूट जाता है और परिवार में कलह बढ़ जाती है। बेटी अपने पिता को समझाने की कोशिश करती है कि वह शराब की लत छोड़ दे लेकिन बैजू नहीं मानता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें