Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar National Highway Expansion NH-31 and NH-133 Projects Underway Ahead of Elections

विधानसभा चुनाव से पहले अधूरे एनएच के काम होंगे पूरे

झारखंड के लिए दो एनएच का निर्माण इसी साल होगा शुरू एकचारी से महगामा तक

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 22 April 2025 04:01 AM
share Share
Follow Us on
विधानसभा चुनाव से पहले अधूरे एनएच के काम होंगे पूरे

भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भागलपुर जिले के अधीन तमाम अधूरे एनएच के काम पूरे होंगे। मानसून से पहले जिले में पांच राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच) सड़क का शेष निर्माण शुरू होगा। सबसे पहले खगड़िया से नवगछिया होकर पूर्णिया जाने वाली एनएच-31 सड़क दोगुनी होगी। वर्तमान टू-लेन सड़क को फोरलेन करने की मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। टेंडर प्रक्रिया में है। इसके निर्माण के लिए एनएचएआई बेगूसराय पीआईयू ने खगड़िया, भागलपुर, कटिहार और पूर्णिया के समाहर्ता को एलाइनमेंट के अधीन आ रहे खेत-मकान आदि का अर्जन कराने को कहा है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक अभिषेक कुमार ने बताया कि पहले फेज में खगड़िया सीमा में फोरलेन का काम होगा। इसके बाद पूर्णिया तक आगे काम बढ़ता रहेगा।

बिहार को झारखंड से जोड़ने वाले दो एनएच का काम भी इसी वित्तीय वर्ष में शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है। कहलगांव के एकचारी से गोड्डा के महगामा तक नई एनएच 133 सड़क फोरलेन बनेगी। यह ग्रीनफील्ड फोरलेन होगी। परियोजना को लेकर जमीन अधिग्रहण की कवायद चल रही है। दूसरी फोरलेन सड़क एनएच 133ई है। यह भागलपुर से हंसडीहा (झारखंड) तक चौड़ी होगी। वर्तमान टू-लेन सड़क के चलते काफी दिक्कत हो रही है। इसलिए इसके फोरलेन की प्रक्रिया टेंडर में है। टेंडर फाइनल होते ही काम शुरू करा दिया जाएगा। साहिबगंज पीआईयू के पीडी और डीजीएम शरद कुमार सिंह ने बताया कि करीब 15 किमी लंबी सड़क निर्माण के लिए भू-अर्जन कार्यालय ने 3 कैपिटल ए की अधिसूचना के लिए फाइल मंत्रालय को भेज दी है।

मॉर्थ को भेजी गई जीरोमाइल की रिवाइज डीपीआर

भागलपुर जीरोमाइल से नवगछिया जीरोमाइल तक करीब 18 किमी लंबी सड़क को फोरलेन करने की तैयारी हो रही है। एनएच 131बी नामक इस सड़क को विक्रमशिला सेतु रोड छोड़कर करीब 8 मीटर चौड़ी की जानी है। इसके लिए दो फेज में डीपीआर बनाई जा रही है। पहले फेज की डीपीआर पर सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मॉर्थ) ने कुछ बिंदुओं पर सवाल उठाते हुए संशोधित रिपोर्ट भेजने को कहा है। पहला फेज विक्रमशिला सेतु के उत्तरी छोड़ से लेकर नवगछिया जीरोमाइल तक बनाया जाना है। इस पर 844.483 लाख रुपये खर्च आने की संभावना जताई गई है। दूसरे फेज की डीपीआर निर्माण का काम पूरा हो गया है। अगले सप्ताह कंसल्टेंट एजेंसी एनएच डिवीजन को डीपीआर सौंप देगी। जिसे परीक्षण के बाद मॉर्थ को भेजी जाएगी।

बिहपुर के रास्ते नेपाल बॉर्डर तक जाना होगा आसान

इस साल बिहपुर-वीरपुर एनएच 106 सड़क का काम भी दिखने लगेगा। इसके लिए एलाइनमेंट में मिसिंग लिंक का सर्वेक्षण पूरा हो गया है। कई मौजे के रैयतों को पेमेंट आदि भी किया गया है। यह फोरलेन सड़क शुरू होने पर सुपौल के वीरपुर होकर नेपाल बॉर्डर तक जाने के लिए एनएच 31 से बिहपुर के पास ही टर्न लेकर फुलौत पुल के सहारे चौसा (मधेपुरा) के रास्ते सुपौल जाने में सहूलियत होगी। इससे वर्तमान तमाम रास्ते से करीब 6-8 घंटे की बचत हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें