Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरBihar: know horrible truth of Bhagalpur Sex racket and sensational disclosure of victims girls

भागलपुर में सेक्स रैकेट का खौफनाक सच,  गंगा पार इलाके की लड़कियां रैकेट के कब्जे में 

भागलपुर में सेक्स रैकेट के खुलासे का एक खौफनाक सच सामने आया है। सेक्स रैकेट के चंगुल से भागी दूसरी लड़की ने खुलासा करते हुए बताया कि गंगा पार इलाके की कई लड़कियां इस रैकेट के कब्जे में...

भागलपुर, वरीय संवाददाता।  Mon, 29 July 2019 05:11 PM
share Share
Follow Us on

भागलपुर में सेक्स रैकेट के खुलासे का एक खौफनाक सच सामने आया है। सेक्स रैकेट के चंगुल से भागी दूसरी लड़की ने खुलासा करते हुए बताया कि गंगा पार इलाके की कई लड़कियां इस रैकेट के कब्जे में है। 

पीड़िता ने बताया कि गंगा पार की लड़कियों को कब्जे में लेकर मिथिलेश और टिंकू देह व्यापार का धंधा कर रहा है। लड़कियों को पैसे का लोभ और चकाचौंध की दुनियां दिखाकर किडनैपर करने के बाद उनसे देह व्यापार कराया जाता है। पीड़िता की मानें तो संचालक लड़कियों को नशे और सेक्स की सुई देकर इच्छा के विरुद्ध जबरन देह-व्यापार कराता था। बीमार पड़ने पर लड़कियों का इलाज भी नहीं कराता था। पीड़िता की कलाई में सुई के कई जख्म और कमरे की तलाशी के दौरान मिले डिस्पोजल सिरींच पीड़िता के सच को इंगित कर रहा है। पीड़िता ने पुलिस के सामने दर्जन भर लड़कियों से देह-व्यापार कराने का खुलासा किया है। पुलिस ने कमरे की तलाशी के दौरान कई डिस्पोजल सिरींच जब्त किया है। 

एक रात का वसूलता है दस हजार 
पीड़िता ने बताया कि कई लड़कियां अलग किराये का कमरा लेकर रहती है और ग्राहक के आने पर उसे कॉल कर बुलाया जाता है। लड़कियों को बाहर भेजने पर एक रात का दस हजार रुपए वसूला जाता था। शहर में एक रात का दो से पांच हजार रुपये ग्राहक से लिया जाता था। पीड़िता का कहना है कि खाना और कपड़ा के अलावा पैसा नहीं दिया जाता था। जरुरत पड़ने पचास या सौ रुपये दिया जाता था। बाहर निकलने पर किसी को पीछे लगा दिया जाता है। डर और लोकलज्जा के कारण किसी को कुछ बोल नहीं पाते थे लेकिन अब भेड़िये को सजा दिलाया जाएगा। 

मिथिलेश व टिंकू की पुलिस कर रही तलाश 
गांव की भोली-भाली और गरीब परिवार की लड़कियों का अपहरण कर देह व्यापार कराने वाले टिंकू मंडल और मिथिलेश मंडल की गिरफ्तारी के लिए शनिवार रात पुलिस टीम ने जीरो माइल और बरारी थाने के इलाके में छापेमारी की। लोगों से संपर्क कर आरोपी के बारे में जानकारी ली। सप्ताह दिन पहले ज्योति विहार कालोनी से किराये के मकान में आसपास के ही किसी मकान में किराया लिया है लेकिन इस मामले में कोई कुछ नहीं बोल रहे हैं। पुलिस का कहना था कि कार की सवारी करने के कारण कालोनी से बाहर के लोग दोनों को पहचान नहीं रहे हैं। पुलिस मोबाइल कॉल डिडेल से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने कहा कि दोनों आरोपियों टिंकू और मिथिलेश को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  

पहले भी एक लड़की घिनौने धंधे से भागी थी
दरअसल देह व्यापार का धंधा करने वाले मिथिलेश और टिंकू मंडल के चंगुल से भागकर मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र स्थित अपने घर पहुंची दूसरी पीड़िता के परिवार वालों से भागलपुर जीरो माइल पुलिस ने संपर्क किया। सप्ताह भर पहले एक लड़की रैकेट के चंगुल से भागी थी। दोनों लड़कियां मधेपुरा जिले के एक ही गांव की रहने वाली है। फिर मौका मिलते ही दूसरी लड़की भी भाग गई। हालांकि परिवार वाले रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तैयार नहीं है। पुलिस केस में गवाह बनाकर लड़की का कोर्ट में बयान दर्ज कराएगी। इसके लिए लड़की के परिवार वाले तैयार हो गए हैं। शनिवार को पीड़ित एक लड़की के बयान पर जीरो माइल थाने में पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के टिंकू मंडल, मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मिथिलेश मंडल और उसकी कथित पत्नी गुड़िया कुमारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी ने कहा कि रविवार को लड़की का मेडिकल जांच नहीं हो सका। महिला पुलिस की सुरक्षा में लड़की को रखा गया है। सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने जीरोमाइल स्थित ज्योति विहार कालोनी पहुंचकर घटना की जांच की। जांच में देह व्यापार की घटना को सत्य पाया है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें