Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar Guest Teachers Demand Regularization Meeting with Legislative Council Chairman

सभापति से मिला अतिथि शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल

फोटो है : भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार के विश्वविद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 6 Jan 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार के विश्वविद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से मुलाकात की। इसमें टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. आनंद आजाद भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने सभापति को ज्ञापन सौंपा है। मांग में सेवानियमितिकरण सहित अन्य मामले थे। उसे देखने के बाद सभापति ने कहा है कि उनके मामले में वे अवगत हैं। शिक्षा समिति के द्वारा शिक्षा मंत्री के समक्ष उनकी मांगों को रखे जाने की बात कही है। साथ ही कहा कि फिर से शिक्षा मंत्री के साथ शिक्षा समिति के सदस्यों की बैठक होनी है। इस दौरान बिहार संघ के संयोजक डॉ. सतीश दास, बीआरएबीयू, मुजफ्फरपुर के डॉ. ललित किशोर, केएसडीएसयू, दरभंगा के डॉ. मुकेश प्रसाद निराला, जेपीयू, छपरा के अध्यक्ष हरिमोहन ठाकुर सहित डॉ. सिकन्दर प्रसाद, डॉ. संजय प्रसाद सिंह, डॉ. अविनाश भारती, मो. फिरोज आलम, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. सर्वेश्वर प्रसाद आदि अतिथि शिक्षक शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें