नि:शुल्क कोचिंग के लिए परीक्षा कल
भागलपुर में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा नि:शुल्क कोचिंग के लिए परीक्षा कल होगी। राय हरिमोहन ठाकुर प्लस टू विद्यालय एकमात्र केंद्र है। मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए...
भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से राज्य भर में नि:शुल्क कोचिंग के लिए परीक्षा कल होगी। भागलपुर में बरारी स्थित राय हरिमोहन ठाकुर प्लस टू विद्यालय को एकमात्र केंद्र बनाया गया है। सत्र 2025-27 के लिए मेडिकल की तैयारी करने वाले और इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले वैसे छात्र जो नि:शुल्क कोचिंग के माध्यम से पढ़ाई करेंगे वो इस परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा एकल पाली में होगी। समय सुबह 11 से दोपहर दो बजे होगा। शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि परीक्षार्थियों को 10:30 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर जाना होगा। इस परीक्षा में मेडिकल के 171 जबकि इंजीनियरिंग के लिए भी 171 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।