बीएयू में मूंगफली की खेती पर प्रक्षेत्र दिवस आयोजित
फोटो है भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बीएयू सबौर के प्रक्षेत्र में शनिवार को बिहार
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बीएयू सबौर के प्रक्षेत्र में शनिवार को बिहार रेज्ड वेड पद्धति पर मूंगफली की खेती को लेकर प्रक्षेत्र दिवस मनाया गया। इस मौके पर वैज्ञानिकों ने किसानों के बीच रेज्ड बेड पद्धति से मूंगफली की खेती पर चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक अनुसंधान डॉ. एके सिंह ने की। उन्होंने बताया कि इस पद्धति में मूंगफली और धान की खेती साथ हो रही है। इसके मार्गदर्शक कुलपति डॉ. डीआर सिंह हैं। उन्होंने कहा कि विवि में मूंगफली के विभिन्न प्रमेदों पर भी अनुसंधान हो रहा है। डॉ. गायत्री कुमारी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
डॉ. गायत्री और डॉ. मनोज कुमार ने किसानों को विस्तृत रूप से मूंगफली की खेती के बारे में बताया। साथ ही किसान द्वारा पूछे गए सारे सवालों का जवाब दिया। इस कार्यक्रम में बिहार कृषि कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसएन राय, उप निदेशक अनुसंधान डॉ. शैलबाला डे, डीन पीजी डॉ. एसके पाठक, पीबीजी विभाग के हेड डॉ. पीके सिंह, सस्य विज्ञान विभाग के हेड डॉ. संजय कुमार सहित विभिन्न विभाग के वैज्ञानिकों सहित रावे, सस्य विज्ञान के पीजी विद्यार्थी और किसान मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।