Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar Document Writers Union Protests for Registration Process and Cooperative Bank Issues

ऑनलाइन निबंधन के खिलाफ किया सांकेतिक हड़ताल

सुपौल में बिहार दस्तावेज नवीस संघ के सदस्यों ने काला बिल्ला पहनकर सांकेतिक हड़ताल की। उन्होंने पुरानी निबंधन प्रक्रिया को फिर से शुरू करने और ऑनलाइन प्रक्रिया को समाप्त करने की मांग की। इसके अलावा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 3 Jan 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on

सुपौल। बिहार दस्तावेज नवीस संघ के आह्वान पर शुक्रवार को जिला शाखा के सदस्यों ने सांकेतिक हड़ताल किया। प्रांतीय सह महामंत्री संजीव कुमार दास की नेतृत्व में सदस्यों ने काला बिल्ला बांधकर अपना विरोध जताया। साथ ही पेपर लेस निबंध की प्रक्रिया को रद्द कर पूर्व की प्रक्रिया को ही चालू करने की मांग की गई। प्रांतीय सह महामंत्री ने कहा कि ऑनलाइन निवेदन की प्रक्रिया को भी समाप्त कर पूर्व के भांति निबंध प्रक्रिया चालू रखा जाना चाहिए जिससे आम लोगों को निबंधन में परेशानी ना हो। इसके अलावा सदस्यों में निबंधन कार्यालय परिसर में खुले कोऑपरेटिव बैंक पर भी जबरदस्त आक्रोश दिखा। बताया गया कि आम जनता की सुविधा के लिए कोऑपरेटिव बैंक खोला गया है लेकिन शाखा में कभी भी पर्याप्त राशि उपलब्ध नहीं रहता है। इसकी वजह से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मौके पर जिलाध्यक्ष जीवन कुमार मल्लिक, सचिव अनिल कुमार, सदस्य शंभू नाथ मल्लिक, मनोज कुमार मंडल, उदय कुमार दास, अमर कुमार वर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें