भाकपा-माले स्थापना दिवस पर करेगी संकल्प सभा
भागलपुर में भाकपा-माले की दो दिवसीय बैठक संपन्न हुई। इसमें 22 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस पर संकल्प सभा और 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया।...

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भाकपा-माले की जिला कमेटी की दो दिवसीय बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई। बैठक में पार्टी के प्रदेश सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो सदस्य अमर, पूर्वांचल प्रभारी विजय कुमार सहित कई नेताओं ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 अप्रैल को जिले भर में पार्टी स्थापना दिवस के मौके पर संकल्प सभा आयोजित की जाएगी और एक सप्ताह तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर समारोह आयोजित किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव कुणाल ने कहा कि मुख्यमंत्री का अतिपिछड़ा प्रेम अब केवल दिखावा बनकर रह गया है। बैठक में बिंदेश्वरी मंडल, मुकेश मुक्त, महेश प्रसाद यादव, पुरुषोत्तम दास, गौरीशंकर राय, रेणु देवी, रणधीर यादव, संथाल मंडल, सिकंदर तांती, आशुतोष यादव, सुशील कुमार भारती, सत्यनारायण यादव समेत कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।