Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरBihar Covid19 News Update: Seven more New Patients of Corona Infected including three children were found in Bhagalpur Now total number of Covid19 patients in district crossed 190

भागलपुर में तीन बच्चे समेत कोरोना के सात और मरीज मिले, जिले में कुल मरीजों की संख्या 190

भागलपुर जिले में सोमवार को कोरोना के सात मरीज पाये गये हैं। इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 190 पर पहुंच गयी। इन सात नये मरीजों में दो, चार व आठ साल के तीन मासूम बच्चे हैं।...

Sunil Abhimanyu भागलपुर, वरीय संवाददाता, Tue, 2 June 2020 03:19 PM
share Share

भागलपुर जिले में सोमवार को कोरोना के सात मरीज पाये गये हैं। इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 190 पर पहुंच गयी। इन सात नये मरीजों में दो, चार व आठ साल के तीन मासूम बच्चे हैं। सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को पीरपैंती प्रखंड के रिफातपुर गांव में पांच कोरोना के मरीज पाये गये हैं। इनमें से दो, आठ वर्षीय बच्ची, 40 व 23 साल की महिला व चार साल का मासूम बच्चा शामिल है। नारायणपुर के बलाहा गांव का 32 वर्षीय युवक, नवगछिया प्रखंड के श्रीपुर गांव का 60 वर्षीय शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

चंडीगढ़ से आये भाई से मिली कोरोना की बीमारी
नारायणपुर प्रखंड के बलहा गांव निवासी 32 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसी गांव के रहने वाले 36 वर्षीय युवक जो रविवार को कोरोना का शिकार पाया गया था, उसी का भाई है। वह चंडीगढ़ से आया था। उसी के संपर्क में आकर ये युवक भी कोरोना का शिकार हो गया। 

मुंबई से लेकर आये कोरोना 
नवगछिया प्रखंड के श्रीपुर गांव निवासी 60 साल का बुजुर्ग कोरोना का शिकार पाया गया है। यह मुंबई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से छह दिन पहले नवगछिया पहुंचे थे। इन्हें बनारसी लाल कॉमर्स कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया था। रविवार को आयी जांच रिपोर्ट में यह कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

कोरोना के चार मरीज हुए डिस्चार्ज
जांच में कोरोना निगेटिव पाये जाने के बाद कोरोना के चार मरीजों की सोमवार को एमसीएच कोरोना आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी (डिस्चार्ज) कर दी गयी। जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. आरसी मंडल ने बताया कि सुल्तानगंज प्रखंड के राजकुमार मंडल, सबौर प्रखंड के परमेश्वर मंडल, पंचानंद मंडल व जमाली मंडल की जांच रिपोर्ट सोमवार को कोरोना निगेटिव आयी तो चारों की सेहत की जांच की गयी। जांच में पूरी तरह से स्वस्थ पाये जाने के बाद चारों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। 


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें