Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरBihar Covid- 19 News Update: Two including UCO Bank manager in Bhagalpur died from Corona infections Now total 15 deaths from Corona in District

भागलपुर में यूको बैंक के मैनेजर समेत दो की कोरोना से मौत, जिले में कोविड- 19 संक्रमण से 15वीं मौत

बिहार के भागलपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मृतकों का आंकड़ा दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना पीड़ित यूको बैंक के सीनियर मैनेजर समेत  दो लोगों की मौत जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल...

Sunil Abhimanyu भागलपुर, कार्यालय संवाददाता, Sun, 12 July 2020 07:13 PM
share Share

बिहार के भागलपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मृतकों का आंकड़ा दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना पीड़ित यूको बैंक के सीनियर मैनेजर समेत  दो लोगों की मौत जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल जेएलएनएमसीएच में इलाज के दौरान  रविवार को हुई। सीनियर मैनेजर जहां बिहार के दरभंगा जिला के आनंदनगर मोहल्ले के निकट बस स्टैंड के निवासी थे तो दूसरा मृतक शहर के रामसर मोहल्ले का रहने वाला था। 

गायनी आईसीयू में भर्ती थे यूको बैंक के सीनियर मैनेजर
दरभंगा जिले के आनंदनगर मोहल्ला (निकट बस स्टैंड) निवासी 46 वर्षीय संतोष कुमार साह शहर स्थित यूको बैंक के मुख्य शाखा में बतौर सीनियर मैनेजर काम करते थे। दस जुलाई को उन्हें कोरोना के लक्षण के साथ जेएलएनएमसीएच के एमसीएच कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। इनकी हालत खराब हुई तो वार्ड के आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। परिजनों के मुताबिक, रविवार को दोपहर करीब दो बजे मरीज को सांस लेने में तकलीफ अत्यधिक बढ़ गयी। परिजनों ने डॉक्टर को ढूंढना शुरू किया, लेकिन उस वक्त आईसीयू से लेकर कोरोना वार्ड तक कोई डॉक्टर नहीं था। इस दौरान परिजनों ने जिले के आला स्वास्थ्य अधिकारी तक शिकायत की। उनकी पहल पर डॉक्टर जब तक पहुंचता तबतक उनकी दोपहर बाद करीब तीन बजे मौत हो चुकी थी।

रामसर क्षेत्र में कोरोना से दूसरी मौत
तातारपुर थानाक्षेत्र में रहने वाले एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत जेएलएनएमसीएच में हो गयी। शनिवार को भी 23 वर्षीय मृतका कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी। अबतक रामसर क्षेत्र में रहने वाले दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। नौ जुलाई को रामसर निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। इन्हें हाइपरटेंशन व शुगर की गंभीर शिकायत थी। उन्हें घंटाघर चौक स्थित टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर परिसर में संचालित कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था। दस जुलाई को उनकी तबीयत खराब हुई तो उन्हें जेएलएनएमसीएच रेफर किया गया, जहां उन्हें देर रात मायागंज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कर दिया गया। 

जेएलएनएमसीएच के हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि उनका शुगर व बीपी बढ़ा हुआ था। लगातार पल्स रेट नीचे जा रहा था। अंततोगत्वा रविवार को दोपहर बाद उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। लाश को कोविड पैक में डालकर परिजनों को सौंप दिया गया। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें