भागलपुर जेएलएनएमसीएच में मुंगेर के दो कोरोना मरीजों की मौत, 4 दिनों में पांच की मौत
मुंगेर जिला निवासी दो कोरोना मरीजों की जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) में शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी। मौत के बाद दोनों शवों को कोविड पॉलीपैक में सील करने के बाद परिजनों...
मुंगेर जिला निवासी दो कोरोना मरीजों की जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) में शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी। मौत के बाद दोनों शवों को कोविड पॉलीपैक में सील करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
इसमें मुंगेर के असरगंज के कोरोना संक्रमित की मौत शनिवार को दोपहर बाद तो संग्रामपुर के मरीज की मौत शुक्रवार की आधी रात को हो गयी थी। इसके साथ ही बीते चार दिन में मुंगेर जिले के पांच लोगों की मौत हो चुकी है। जेएलएनएमसीएच अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि मुंगेर जिले के असरगंज निवासी 55 वर्षीय अधेड़ को 26 अगस्त को एमसीएच कोरोना आइसोलेशन वार्ड में डॉ. अविलेष कुमार की यूनिट में भर्ती कराया गया था। उसे सांस लेने में दिक्कत और ऑक्सीजन सेचुरेशन स्तर लगातार कम होता जा रहा था। इलाज के दौरान शनिवार को दोपहर बाद डेढ़ बजे उसकी मौत हो गयी।
पेट दर्द की शिकायत पर ट्रामा वार्ड में हुआ था भर्ती, बीती रात हुई मौत
मुंगेर जिले के संग्रामपुर निवासी 50 वर्षीय अधेड़ को पेट दर्द की शिकायत के साथ 24 अगस्त की रात 9.05 बजे ट्रामा वार्ड में डॉ. मृत्युंजय कुमार की यूनिट में भर्ती कराया गया था। उनकी कोरोना जांच हुई तो वह पॉजिटिव निकला। फिर उसे एमसीएच कोरोना आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया। शुक्रवार की रात में उसका पल्स रेट व बीपी लो हुआ तो उसे एसओडी को मौके पर बुलाया गया लेकिन उनकी हालत बिगड़ती गयी और इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात करीब 11.30 बजे उसकी मौत हो गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।