Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरBihar Covid-19 News Update: Two corona patients died in Bhagalpur JLNMCH and Now with five deaths in 4 days in Munger district so far

भागलपुर जेएलएनएमसीएच में मुंगेर के दो कोरोना मरीजों की मौत, 4 दिनों में पांच की मौत

मुंगेर जिला निवासी दो कोरोना मरीजों की जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) में शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी। मौत के बाद दोनों शवों को कोविड पॉलीपैक में सील करने के बाद परिजनों...

Sunil Abhimanyu भागलपुर, कार्यालय संवाददाता, Sun, 30 Aug 2020 12:02 PM
share Share

मुंगेर जिला निवासी दो कोरोना मरीजों की जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) में शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी। मौत के बाद दोनों शवों को कोविड पॉलीपैक में सील करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। 

इसमें मुंगेर के असरगंज के कोरोना संक्रमित की मौत शनिवार को दोपहर बाद तो संग्रामपुर के मरीज की मौत शुक्रवार की आधी रात को हो गयी थी। इसके साथ ही बीते चार दिन में मुंगेर जिले के पांच लोगों की मौत हो चुकी है। जेएलएनएमसीएच अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि मुंगेर जिले के असरगंज निवासी 55 वर्षीय अधेड़ को 26 अगस्त को एमसीएच कोरोना आइसोलेशन वार्ड में डॉ. अविलेष कुमार की यूनिट में भर्ती कराया गया था। उसे सांस लेने में दिक्कत और ऑक्सीजन सेचुरेशन स्तर लगातार कम होता जा रहा था। इलाज के दौरान शनिवार को दोपहर बाद डेढ़ बजे उसकी मौत हो गयी। 

पेट दर्द की शिकायत पर ट्रामा वार्ड में हुआ था भर्ती, बीती रात हुई मौत
मुंगेर जिले के संग्रामपुर निवासी 50 वर्षीय अधेड़ को पेट दर्द की शिकायत के साथ 24 अगस्त की रात 9.05 बजे ट्रामा वार्ड में डॉ. मृत्युंजय कुमार की यूनिट में भर्ती कराया गया था। उनकी कोरोना जांच हुई तो वह पॉजिटिव निकला। फिर उसे एमसीएच कोरोना आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया। शुक्रवार की रात में उसका पल्स रेट व बीपी लो हुआ तो उसे एसओडी को मौके पर बुलाया गया लेकिन उनकी हालत बिगड़ती गयी और इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात करीब 11.30 बजे उसकी मौत हो गयी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें