भागलपुर में कोरोना ब्लास्ट, एडीएम, डीडीसी समेत 81 और नए मरीज मिले, दो लोगों की मौत
भागलपुर जिले में रविवार को एक बार फिर कोरोना बम फूट पड़ा। प्रभारी डीएम सह एडीएम, डीडीसी, डीएम के स्टेनो, डीपीएम भागलपुर और अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया के हेल्थ मैनेजर समेत 81 लोग कोरोना पॉजिटिव हो पाये...
भागलपुर जिले में रविवार को एक बार फिर कोरोना बम फूट पड़ा। प्रभारी डीएम सह एडीएम, डीडीसी, डीएम के स्टेनो, डीपीएम भागलपुर और अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया के हेल्थ मैनेजर समेत 81 लोग कोरोना पॉजिटिव हो पाये गये। वहीं दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। शनिवार को डीएम प्रणव कुमार भी पॉजिटिव पाए गए थे।
एसएसपी भागलपुर ने भी कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था, हालांकि वह निगेटिव पाये गये। इसके अलावा एसएसपी आवास में तैनात चार सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। शहरी क्षेत्र में 33 और कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इस तरह से शहरी क्षेत्र में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 252 पर पहुंच गया। वहीं जिले में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1023 पर पहुंच गया है।
उधर, दूसरी ओर जिले में कोरोना पॉजिटिव मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 15 हो गया है। रविवार को शहर के यूको बैंक के पदाधिकारी समेत दो लोगों की मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। पदाधिकारी दरभंगा के रहने वाले थे। दूसरा मृतक शहर के रामसर मोहल्ले का रहने वाला था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।