भागलपुर में छह और कोरोना संक्रमित मिले, अबतक कुल कोविड-19 संक्रमित बढ़कर 175
भागलपुर में रविवार को दो प्रखंडों में कोरोना के छह नये मरीज मिले। इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 175 पर पहुंच गया। सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को कहलगांव...
भागलपुर में रविवार को दो प्रखंडों में कोरोना के छह नये मरीज मिले। इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 175 पर पहुंच गया। सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को कहलगांव प्रखंड के पांच और नारायणपुर प्रखंड में एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इन्हें मायागंज अस्पताल के एमसीएच कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।
तीन मुंबई व दो दिल्ली से आये कोरोना लेकर
कहलगांव प्रखंड में जो पांच कोरोना के मरीज रविवार को जांच में पाये गये हैं, उनमें से तीन मुंबई से व दो दिल्ली से कोरोना लेकर आये थे। कहलगांव प्रखंड के देउरी महेशपुर गांव निवासी 30, 31 व 40 वर्षीय युवक ठाणे मुंबई से आये थे जबकि इसी प्रखंड क्षेत्र के कटोरिया गांव निवासी 17 व 25 वर्षीय युवक दिल्ली में मजदूरी करते थे। पांचों को कहलगांव क्वारंटाइन सेंटर पर आइसोलेट किया गया था।
चार दिन घर में रहने के बाद ले जाया गया जांच को, निकला पॉजिटिव
नारायणपुर प्रखंड के बलहा गांव निवासी 36 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह 14 मई को चंडीगढ़ से भागलपुर आया था और इसे क्वारंटाइन सेंटर प्राथमिक शिक्षक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय नगरपाड़ा में आइसोलेट किया गया था। रेड जोन वाले शहरों से आने वालों को ही क्वारंटाइन सेंटर पर रखा जायेगा और बाकी प्रवासी मजदूरों को होम क्वारंटाइन संबंधी आदेश जारी होने के बाद इसे 24 जून को होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश देकर घर भेज दिया गया। 28 मई की रात में इसने गांव के ही एक चिकित्सक को फोन करके तबीयत खराब होने की बात कही और डॉक्टर के पास चला गया। वहां पर डॉक्टर व गांव के मुखिया ने यह जानकारी पीएचसी नारायणपुर को दी। 29 मई को इसे एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल नवगछिया ले जाया गया और वहां पर इसकी सैंपलिंग की गयी। रविवार को जांच रिपोर्ट आयी तो यह कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
शनिवार को पति-पत्नी, मां-बेटी समेत 24 कोरोना मरीज मिले थे
कहलगांव प्रखंड में पति-पत्नी और रंगरा में मां-बेटी समेत शनिवार को जिले में कोरोना के 24 मरीज मिले थे। सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि सुल्तानगंज प्रखंड में 15, कहलगांव, सबौर, रंगरा व शाहकुंड में दो-दो जबकि नाथनगर प्रखंड में कोरोना का एक मरीज मिला है। सभी को मायागंज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने के लिए चिकित्सकों के दल को एंबुलेंस के साथ भेज दिया गया है।
नाथनगर में एक शिक्षक कोरोना का शिकार
नाथनगर प्रखंड के करेला नूरपुर निवासी एक 51 वर्षीय शख्स कोरोना का शिकार हुआ है। इस बारे में बताया जाता है कि वह नाथनगर क्षेत्र में ही एक स्कूल में शिक्षक है। आजकल उनकी ड्यूटी नाथनगर क्षेत्र में बने क्वारंटाइन सेंटर में लगी थी। इसी दौरान वह किसी कोरोना मरीज के संपर्क में आए होंगे। शुक्रवार को जांच के लिए सैंपल कोरोना लैब मायागंज अस्पताल में भेजा गया था। शनिवार को आई रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।