Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरBihar Congress Promises Tejashwi Yadav as CM in 2025 Focus on Community Representation

इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो तेजस्वी सीएम और मुस्लिम डिप्टी सीएम बनेंगे

कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बोले एआईसीसी सचिव शहनवाज आलम कहा, 2025 में सरकार

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 18 Nov 2024 01:15 AM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सचिव सह बिहार कांग्रेस के प्रभारी शहनवाज आलम ने कहा कि अगर 2025 में बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो सूबे के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे। इसके अलावा दो उप मुख्यमंत्री बनेंगे, जिसमें से एक डिप्टी सीएम अगड़ा समाज से तो दूसरा उप मुख्यमंत्री मुस्लिम होगा। हम डिप्टी सीएम पद के लिए अल्पसंख्यक शब्द इसलिए नहीं बोल रहे हैं कि बिहार के संदर्भ में अल्पसंख्यक मतलब मुसलमान ही होगा। आलम, रविवार को दीपनगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम अलग-अलग समुदाय के लोगों को भागीदारी देंगे।

भागलपुर में चेहरा देखकर टिकट दिए जाने के बाबत कहा कि पार्टी के आधार पर चुनाव होता है। मतदान में स्थानीय स्तर के प्रत्याशी की भूमिका उतनी महत्वपूर्ण नहीं होती है। इस बार आम कार्यकर्ता से रायशुमारी करने के बाद ही प्रत्याशी का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा, जिन्हें कांग्रेस पसंद होगी और जिन्हें संविधान की रक्षा करने की चाहत होगी, वे ही इंडिया गठबंधन को वोट देंगे। उन्होंने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के कांग्रेसी होने के बाबत कहा कि वह झारखंड में कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं और एआईसीसी की बैठक में शरीक भी हो रहे हैं। इससे उनके कांग्रेस में रहने न रहने संबंधी संशय को दूर कर देता है। उन्होंने कहा कि मोदी को भूलने की बीमारी है। उन्हें 70 साल पहले की बात तो बखूबी याद है, लेकिन उनके द्वारा 10 साल पहले जनता से किए गये वादे नहीं याद रहता है। वहीं बिहार के सीएम भी भूलने लगे हैं। उन्होंने मणिपुर में हो रही हिंसा के बाबत कहा कि अभी हाल में ही सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने अपनी याचिका में कहा कि उनके पास एक ऐसा विडियो है, जिसमें मणिपुर के सीएम दंगा कराने की साजिश रच रहे हैं। इस सीडी की सत्यता की जांच की मांग भी उन्होंने की। उन्होंने कहा कि अभी पीएम नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे। ये कहने के पीछे उनका ये डर है कि अगर सांप्रदायिकता का खेल खेलकर वे सत्ता हासिल नहीं कर पायेंगे तो भ्रष्टाचार व हिंसा में शामिल वे लोग जेल चले जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें