Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar BPSC Appoints 1208 School Teachers Excitement Among New Educators

सुपौल: 1208 विद्यालय अध्यापकों को मिला नियुक्ति पत्र

सुपौल। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित टीआरई 3 के 1208 विद्यालय

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 9 March 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल: 1208 विद्यालय अध्यापकों को मिला नियुक्ति पत्र

सुपौल। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित टीआरई 3 के 1208 विद्यालय अध्यापकों को रविवार को नियुक्ति पत्र मिला। इसके लिए नगर भवन और मध्य विद्यालय बलवा पुनर्वास में समारोह का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ एसपी शैशव यादव, एडीएम राशिद कलीम अंसारी, एसडीएम इंद्रवीर कुमार, बीस सूत्री उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, नगर परिषद् अध्यक्ष राघव झा आदि ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथियों के माध्यम से विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। नियुक्ति पत्र के लिए सुबह 8.30 बजे तक अधिकांश विद्यालय अध्यापक समारोह स्थल पर पहुंच गए थे। नियुक्ति पत्र मिलने को लेकर विद्यालय अध्यापकों में खासा उत्साह था। विद्यालय अध्यापकों का कहना था कि नियुक्ति पत्र के साथ विद्यालय अध्यापक बनने की प्रक्रिया संपन्न हो गई है। अब बस स्कूल आवंटन और योगदान का इंतजार है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों ने विद्यालय अध्यापक को सम्बोधित कर उन्हें शिक्षक के कर्तव्य मिलने पर बधाई दी। मौके ओर डीपीओ स्थापना राहुल चंद्र चौधरी, डीपीओ एमडीएम महताब रहमानी सहित अन्य मौजूद थे।

मध्य विद्यालय बलवा पूनर्वास में 668 को मिला नियुक्ति पत्र:

मध्य विद्यालय बलवा पूनर्वास में 668 विद्यालय अध्यापक के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इसके अलावा नगर भवन में 550 विद्यालय अध्यापक के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। बताया जा रहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित टीआरई 3 के 1208 विद्यालय अध्यापकों का चयन हुआ है। इसमें कक्षा 1 से 5 के 503, कक्षा 6 से 8 के 293, कक्षा 9 से 10 के 249 और कक्षा

11 से 12 के 163 विद्यालय अध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।