Bihar Board Matric Result 2019: किसान का बेटा बना मैट्रिक में बिहार टॉपर
मैट्रिक परीक्षा 2019 का बिहार टॉपर सावन राज भारती बांका जिला के रजौन प्रखंड अंतर्गत रजौन बाजार का निवासी है सावन की शिक्षा दीक्षा प्रारंभिक स्तर पर क्लास 8 तक रजौन में ही हुई है बाद में वर्ष 2017 में...
मैट्रिक परीक्षा 2019 का बिहार टॉपर सावन राज भारती बांका जिला के रजौन प्रखंड अंतर्गत रजौन बाजार का निवासी है सावन की शिक्षा दीक्षा प्रारंभिक स्तर पर क्लास 8 तक रजौन में ही हुई है बाद में वर्ष 2017 में उसका सलेक्शन वर्ग नौ में सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में हुआ सावन के पिता ओंकार भारती एक किसान हैं तथा माता शबनम कुमारी गृहिणी हैं। सावन की एक बहन अमीषा भारती हैं। अमीषा भारती वर्तमान में पटना में पार्ट वन में पढ़ रही हैं।
बेहद ही गरीबी के बीच ओंकार भारती ने अपने बेटे सावन को वर्ग 8 तक रोज ऑन में ही रख कर शिक्षा दिलवाई। सावन के बारे में पिता ने बताया कि वह बचपन से ही मेधावी रहा है। उन्होंने कहा कि उसे मैंने जीवन में 3 टास्क दिया है की बेहतर स्वास्थ्य बनाकर रखो उत्तम संस्कारी बनो एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करो इस प्रेरणा पर उनका बेटा खरा उतरा है
प्रशासनिक सेवा में जाना चाहता है सावन
जमुई। सिमुलतला आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाला छात्र सावन राज भारती ने मैट्रिक की परीक्षा में टॉप करने के बाद काफी खुश है। उसे सूबे में पहला स्थान आने की उम्मीद थी और वह रिजल्ट से संतुष्ट दिख रहा है। हिन्दुस्तान से बातचीत के क्रम में उसने बताया कि उसका एक मात्र लक्ष्य यूपीएससी करना है तथा आईएएस बन लोगों की सेवा करना चाहता है। इसके लिए वह पूरी मेहनत करेगा।
उसके पिता औंकार भारती जो बांका के रजौन के रहने वाले हैं किसान है तथा मां गृहिणी है। उसने बताया कि कड़ी मेहनत के कारण ही उसे यह सफलता मिली है। परिवार के लोग उसका मनोबल बढ़ा रहे हैं। उक्त छात्र ने बताया कि बांका रजौन से ही प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की थी। सिमुलतला आवासीय विद्यालय में चयन उसके कैरियर के तरक्की की पहली सीढ़ी थी इसके बाद उसे उचित माहौल मिला और लक्ष्य के लिए पढ़ाई शुरू की।
स्कूल में नियमित पढ़ाई होने की बात बताते हुए कहता है कि यह विद्यालय नेतरहाट की तरह है। स्कूल के शिक्षक काफी अनुभवी हैं। प्राचार्य डा. राजीव रंजन काफी मेहनत करते हैं। स्कूल में नामांकित सभी बच्चे पूरी लगन के साथ पढ़ाई करते हैं। जिसके कारण हीं सिमुलतला विद्यालय का रिजल्ट बेहतर हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।