दैनिक मजदूर के बेटे पर आज फख्र है उनके पिता और पूरे जिले को, जानिए क्यों?
मिलिए किशनगंज के रहने वाले दैनिक मजदूर के बेटे अनील से। जिनपर आज उनके पिता समेत पूरे जिले को फख्र है। जानिए क्यों? किशनगंज के कोचाधामन ब्लॉक के बुआलदह पंचायत के टुपामारी गांव का अनिल कुमार राय...
मिलिए किशनगंज के रहने वाले दैनिक मजदूर के बेटे अनील से। जिनपर आज उनके पिता समेत पूरे जिले को फख्र है। जानिए क्यों?
किशनगंज के कोचाधामन ब्लॉक के बुआलदह पंचायत के टुपामारी गांव का अनिल कुमार राय मैट्रिक की परीक्षा में चौथा स्थान लाकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है साथ ही किशनगंज जिले का नाम रौशन किया है। अनिल कुमार राय बैंक मैनेजर बनना चाहता है। अनिल अपनी सफतला से बेहद उतसाहित हैं।
बेहद गरीब परिवार से तालुक रखने वाले अनिल कुमार राय ने फिर साबित कर दिया है कि प्रतिभा संसाधनों का मोहताज नहीं होता। अनिल कुमार राय के पिता विशन लाल हरिजन दैनिक मजदूर हैं और किसी तरह अपने बेटे और बेटियों को शिक्षा हासिल करवा रहे हैं। इसके बाबजूद अनिल ने कड़ी मेहतन से इस सफलता का हासिल किया है।बिहार बोर्ड मैट्रिक(10वीं) की परीक्षा में अनिल कुमार राय 460 अंक लाकर बन कर पूरे इलाके का नाम रौशन किया है। अनिल की सफलता से माता-पिता इस खुशी से फूले नहीं समा रहे। वहीं कोचाधामन प्रखंड के कारकून लाल हाई स्कूल के टीचर भी बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।