Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरbihar board exam: again simultala student got position in matric top ten, got state level 3rd topper

बिहार: मैट्रिक की परीक्षा में सिमुलतला की छात्रा बनी स्टेट 3rd टॉपर

 सिमुलतला स्कूल की छात्रा हर्षिता मैट्रिक की परीक्षा में 3rd टॉपर बनी हैं। रिजल्ट पर खुशी जताते हुए कहा कि वो आईएएस बनना चाहती हैं। अरवर जिले के करपी प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र बालाबीघा...

कार्यालय संवाददाता जमुई। Thu, 22 June 2017 06:20 PM
share Share
Follow Us on

 सिमुलतला स्कूल की छात्रा हर्षिता मैट्रिक की परीक्षा में 3rd टॉपर बनी हैं। रिजल्ट पर खुशी जताते हुए कहा कि वो आईएएस बनना चाहती हैं।

अरवर जिले के करपी प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र बालाबीघा की रहने वाली हर्षिता बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में बेहतर प्रदर्शन की है। सूबे में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। फिलहाल वह अपने पिता दिनेश कुमार और मां रूबी देवी के साथ नागपुर में रह रही है। मैट्रिक की परीक्षा देने के बाद आगे की तैयारी कर रही है। मोबाइल पर उसने बताया कि वह आइएएस बनना चाहती है। इसके लिए वह जी-तोड़ मेहनत कर रही है।

उम्मीद है कि इंटर और स्नातक की परीक्षा में भी बेहतर अंक प्राप्त होंगे। इसके बाद वह दिल्ली जाकर आइएएस की तैयारी करेगी। उसके पिता प्राइवेट कंपनी में इंजिनियर हैं जबकि उसकी मां गृहणी है। हर्षिता को एक छोटा भाई भी है। वह नवम वर्ग में पढ़ाई करता है। उसने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा पटना के बिहटा प्राइवेट स्कूल से की थी। वर्ष-2012 में जमुई जिले के सिमुलतला स्कूल में उसका नामांकन हुआ था। आवासीय विद्यालय में रहकर पठन-पाठन कर रही थी। उसका कहना है कि मेहनत के कारण ही सफलता मिली है।

सिमुलतला आवासीय विद्यालय में पढ़ाई की पूरी व्यवस्था है। शिक्षक कक्षा के अलावा अलग से भी कोचिंग कर पढ़ाई कराते हैं। स्कूल में पढ़ाई की उचित व्यवस्था रहने के कारण ही यहां पढ़ने वाले विद्यार्थी काफी मन लगाकर आगे की तैयारी करते हैं। उसने बताया कि 18 जून को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अधिकारियों के समक्ष उपस्थित हुई थी। अधिकारियों ने साक्षात्कार लिया था। जिसमें वह सफल रही।

उसने बताया कि इंटर की पढ़ाई सिमुलतला आवासीय विद्यालय से ही करना चाहती है। उसका कहना है कि माता-पिता की प्रेरणा से ही वह मेहनत की थी। जो भी सफलता मिली है। उसमें स्कूल के शिक्षक के अलावा माता पिता का ही हाथ है। वहीं हर्षिता के चाचा अजय सिंह ने बताया कि गांव में भी खुशी का माहौल कायम है। उन्हें पहले ही यह जानकारी मिली थी कि हर्षिता को मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर अंक आया है। गुरुवार को रिजल्ट आने के बाद उसके चाचा तथा अन्य परिवार के लोग भी गांव में मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें