इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा की तैयारी में जुटा विभाग
10 से 20 जनवरी तक इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा प्रस्तावित आज हर हाल में केन्द्राधीक्षकों
भागलपुर, वरीय संवाददाता। इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कार्यक्रम घोषित कर दिया है। परीक्षा 10 से 20 जनवरी तक चलेगी। इसको लेकर जिला शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षा के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है।
बिहार बोर्ड की ओर से बीते पांच जनवरी से ही सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में परीक्षा सामग्री लगातार भेज दी गई है। साथ ही बोर्ड के माध्यमिक परीक्षा नियंत्रक ने भागलपुर समेत सभी जिलों के डीईओ को हर हाल में सात जनवरी तक स्कूलों के केन्द्राधीक्षकों के बीच परीक्षा सामग्री का वितरण करा देने और केन्द्राधीक्षकों को उन सामग्री का मिलान अपने यहां के परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार कर लेने का निर्देश दिया गया है। साथ ही परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि तय तिथि के बाद परीक्षा सामग्री को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं सुनी जाएगी। इधर, जिला शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा में जिलेभर में करीब 45000 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।