किकिशनगंज : 70 वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने व की मांग को लेकर छात्र संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन
किशनगंज में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के समर्थन में रविवार को बिहार बंद का आह्वान किया गया। छात्र युवा शक्ति के बैनर तले समर्थक शहर के विभिन्न मार्गों से मार्च करते हुए गांधी चौक पहुंचे। उन्होंने...
किशनगंज, संवाददाता । बीपीएससी पीटी रि एग्जाम , बहाली एवं पेपर लीक मामले की जांच की मांग को लेकर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर समर्थकों द्वारा रविवार को बिहार बंद का आह्वान शहर के दुकानदारों से किया जा रहा था।इस दौरान छात्र युवा शक्ति के बैनर तले समर्थक मारवाड़ी कॉलेज के पास एकजुट हुए।इसके पद विरोध मार्च करते हुए समर्थक शहर के विभिन्न मार्गों से होकर दुकानदारों से बंद की अपील करते हुए गांधी चौक पहुंचे। बंद के समर्थकों ने गांधी चौक 70 वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने व परीक्षाओं में धांधली रोकने आदि की मांग करने लगे।इस दौरान एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार, थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।