बीएयू एक जिले को गोद ले बनाएगा मॉडल, हर गांव होंगे विकसित
बीएयू एक जिले को गोद ले बनाएगा मॉडल, हर गांव होंगे विकसित कुलपति ने अपने
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सबौर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) किसानों के साथ उनके गांव के सुधार को लेकर प्रयास करेगा। इसके लिए जल्द ही कवायद होगी। बीएयू अब राज्य के एक जिले को गोद लेगा। उस जिले के प्रत्येक गांव को चिह्नित कर वहां सुधार के कार्यक्रम चलाए जाएंगे। जिले के सभी गांव में बारी-बारी से विकास के लिए पहल की जाएगी। इसके लिए वे लोग सरकार की सहायता से कार्य करेंगे। इसके लिए कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह ने अपने अधिकारियों को इस दिशा में निर्देश दिया है, ताकि जल्द से जल्द जिले के चिह्नित कर आगे की प्रक्रिया हो सके।
बीएयू के एक वैज्ञानिक ने कहा कि जिले को चिह्नित करने के बाद बारी-बारी से वहां के सभी गांव का सर्वेक्षण किया जाएगा। एक स्टडी करने के बाद वहां की विस्तृत रिपोर्ट जुटाई जाएगी। वहां के जीवनयापन, खेती-किसानी, आर्थिक स्थिति, शैक्षणिक स्तर, मूलभूत सुविधाओं के बारे में डाटा इकट्ठा किया जाएगा। इन डाटा पर स्टडी किया जाएगा। इसके बाद बीएयू में वहां के विकास को लेकर खाका तैयार किया जाएगा। इसके बाद रणनीति के तहत कार्य होगा।
बीएयू का उद्देश्य है कि गांव को विकसित करने के लिए वहां की खेती-किसानी को समृद्ध की जा सके। वहां जो भी किसान उपज करें। वे उच्च गुणवत्तापूर्ण हो। साथ ही उनके उत्पाद को बेहतर बाजार मिले, इस पर भी काम होगा। इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। इसके अलावा उनके गांव में शिक्षा समेत अन्य मुद्दों पर भी सरकार के माध्यम से विकास का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए बीएयू के वैज्ञानिक हमेशा वहां के किसानों के लिए उपलब्ध रहेंगे। जो उनके यहां खेती-किसानी की समस्या से समय से सलाह दे सकें। इसके लिए बीएयू में भी विभाग समन्वय से काम करेंगे।
कोट :
बीएयू सूबे के एक जिले को गोद लेगा। जहां के सभी गांव को विकसित करने के लिए प्रयास किया जाएगा। वहां के खेती-किसानी में लगे किसानों की बेहतरी के लिए प्रक्रिया की जा रही है। इससे हम ज्यादा से ज्यादा किसानों को किसानी से जोड़कर समृद्ध कर सकेंगे।
प्रो. दुनिया राम सिंह, कुलपति, बीएयू
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।