Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरbhagalpur: shot to railway station master at kataria station in naugachia

रेलवे स्टेशन पर बदमाशों ने स्टेशन मास्टर को मारी गोली, आरपीएफ जवान को पीटा

नवगछिया के कटरिया रेलवे स्टेशन पर देर रात बदमाशों ने स्टेशन मास्टर ऋषिकेश कुमार को गोली मार दी। गोली कमर के नीचे लगी और अब तक शरीर में ही फंसी हुई है।  गंभीर हालत में उन्हें मायागंज अस्पताल...

नवगछिया भागलपुर, हिन्दुस्तान टीम Wed, 20 June 2018 09:02 PM
share Share
Follow Us on

नवगछिया के कटरिया रेलवे स्टेशन पर देर रात बदमाशों ने स्टेशन मास्टर ऋषिकेश कुमार को गोली मार दी। गोली कमर के नीचे लगी और अब तक शरीर में ही फंसी हुई है। 

गंभीर हालत में उन्हें मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार को देर रात घटी वारदात में बदमाशों ने स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जवान मनोहर लाल यादव को भी बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया। जवान का इलाज भी मायागंज में किया जा रहा है। घायल स्टेशन मास्टर ऋषिकेश कुमार पूर्णिया जिले के डगरुआ के रहने वाले हैं, वहीं घायल जवान मनोहर लाल यादव नवादा जिले के भुवनपुर के गोविंदपुर के रहने वाले हैं।

घायल आरपीएफ जवान ने बताया कि देर रात पैसेंजर ट्रेन से बुजुर्ग दंपती उतरे। मैं दोनों को अपने साथ लेकर जाने लगा। बदमाशों की नजर बुजुर्ग दंपती पर थी। उन्हें लूटने की थी। जवान को साथ देख बदमाश भड़क गये और उनसे उलझ गये। बदमाशों ने आरपीएफ जवान को पहले जमकर पीटा और फिर पिस्तौल निकालकर उसे गोली मारने की कोशिश की। पिस्तौल देख आरपीएफ जवान भागकर स्टेशन मास्टर के चैंबर में छिप गया। बदमाश पीछा करते हुए वहां आये और जवान को चैंबर में घुसते देख गोली चला दी। गोली की आवाज सुन अन्य जवान और लोग वहां पहुंचे। इससे पहले ही बदमाश भाग निकले। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें