Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBhagalpur Shirdi Sai Baba s grand procession taken out

शिरडी वाले साईं बाबा की निकाली भव्य शोभायात्रा

नवगछिया बाजार में शनिवार को शिर्डी वाले साईं बाबा की भव्य पालकी यात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा बाजार के शीतला मंदिर से निकल कर स्टेशन रोड, मुख्य बाजार, मक्खा ताकिया और गोशाला रोड होकर पूरा नगर भ्रमण...

हिन्दुस्तान टीम भागलपुरSun, 25 Aug 2019 01:53 AM
share Share
Follow Us on

नवगछिया बाजार में शनिवार को शिर्डी वाले साईं बाबा की भव्य पालकी यात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा बाजार के शीतला मंदिर से निकल कर स्टेशन रोड, मुख्य बाजार, मक्खा ताकिया और गोशाला रोड होकर पूरा नगर भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंची। वहां पहुंचे सभी श्रद्धालु बाबा का दर्शन व पूजन किये। पूजन एवं आरती विष्णु दत्त शर्मा ने की।

पालकी यात्रा के बाद माता शीतला मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया। वहीं हजारों की संख्या पहुंचे श्रद्धालु महाप्रसाद ग्रहण किये। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम के संयोजक मोहन पोद्दार, काशी गुप्ता, निर्मल चौधरी, रविशेखर शर्मा, गोलू कुमार आदि लगे हुए थे। वहीं संध्या में आरती की गई। इसके बाद कलाकारों द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें