Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरBhagalpur sex racket: minor girl narrated how she caught for dirty swamp

भागलपुर सेक्स रैकेट: नाबालिग ने सुनाई आपबीती, जानिए कैसे फंसी वह घिनौने दलदल में

भागलपुर के जीरोमाइल थाना क्षेत्र के ज्योति विहार कॉलोनी में चलने वाले सेक्स रैकेट में फंसी पूर्णिया जिले की रहने वाली नाबालिग लड़की ने सुनाई आपबीती, जानिए कैसे फंसी वह घिनौने दलदल में! नाबालिग ने...

भागलपुर। वरीय संवाददाता Tue, 30 July 2019 03:35 PM
share Share
Follow Us on

भागलपुर के जीरोमाइल थाना क्षेत्र के ज्योति विहार कॉलोनी में चलने वाले सेक्स रैकेट में फंसी पूर्णिया जिले की रहने वाली नाबालिग लड़की ने सुनाई आपबीती, जानिए कैसे फंसी वह घिनौने दलदल में! नाबालिग ने बताया कि उसके ही गांव के जीतन मंडल ने उसका इस साल फरवरी में अपहरण कर लिया था।

लड़की ने बताया कि वह शौच के लिए घर से निकली थी, तभी जीतन ने उसके मुंह में कपड़ा बांध अपहरण कर लिया था। उसे देह व्यापारी के हाथ 30 हजार रुपये में बेच दिया था। गौरतलब है कि अपहरण कर देह व्यापार में धकेली गईं तीन लड़कियां उनके चंगुल से निकल चुकी हैं। एक सामने नहीं आई पर दो ने पुलिस को आपबीती सुनाई है। 

मिथिलेश ने सबसे पहले गलत किया, पीटता भी था 
नाबालिग लड़की ने बताया कि अपहरण करने के बाद जीतन ने उसे मिथिलेश के हाथ बेच दिया। मिथिलेश उसे ज्योति विहार कॉलोनी में रखता था। उसने बताया कि सबसे पहले मिथिलेश ने ही उसके साथ गलत किया। उसे जबरन शराब पिलाई जाती थी। वह शराब पीने और गलत करने से मना करती तो मिथिलेश और उसकी तथाकथित पत्नी उसे पीटती भी थी। उसका कहना है कि मिथिलेश की तथाकथित पत्नी भी गलत काम करती थी और दूसरी लड़कियों से करवाती थी। पुलिस के समक्ष लड़की ने बताया कि बंगाल की भी कुछ लड़कियां इस रैकेट में लाई गई थीं।

चार पहिया वाहन से दूर तक भेजता था
लड़की ने बताया कि उसे चार पहिया वाहन से दूर भी भेजा जाता था। लंबी दूरी तक जाने में वह किसी को कुछ बोल न दे इसलिए नशे का इंजेक्शन देकर उसे बेहोश कर दिया जाता था। उसने यह भी बताया कि एक साथ दो-तीन लोगों के पास उसे भेज दिया जाता था। मिथिलेश को इससे जो पैसे मिलते थे, वह खुद ही रख लेता था। ठीक से खाना भी नहीं देता था। 

बोला- जहां भागना है, भाग जाओ, मैं बचूं कि तुम्हें बचाऊं
सेक्स रैकेट का खुलासा होने के बाद मिथिलेश और टिंकू फंसने लगे तो उन लोगों ने लड़कियों को भाग जाने के लिए कहा। पुलिस के सामने आई लड़की ने पूछा कि वह कहां जाएगी तो मिथिलेश ने कहा कि जहां भागना है, भाग जाओ क्योंकि अब वह खुद बचेगा कि लड़कियों को बचाएगा। नाबालिग ने बताया कि सेक्स रैकेट का खुलासा होने के बाद उसे नवगछिया के गोसायगांव में सिकंदर मंडल के घर पर भेज दिया गया। वहां से वह किसी तरह जान बचाकर भाग निकली और अपने घर पहुंची। वहां से वह जीरोमाइल पुलिस के पास पहुंची और सारी बात बताई।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें