भागलपुर में बिना सैंपल लिए ही सदर अस्पताल ने भेजी कोरोना जांच रिपोर्ट, पूछा तो चुप रहने की दी धमकी
भागलपुर सदर अस्पताल में तिलकामांझी के एक युवक चंद्रभानु कुमार सुमन का सैंपल लिये बिनी ही उसकी रिपोर्ट मोबाइल पर भेजने का मामला सामने आया है। हालांकि रिपोर्ट निगेटिव है। मंगलवार को युवक सदर...
भागलपुर सदर अस्पताल में तिलकामांझी के एक युवक चंद्रभानु कुमार सुमन का सैंपल लिये बिनी ही उसकी रिपोर्ट मोबाइल पर भेजने का मामला सामने आया है। हालांकि रिपोर्ट निगेटिव है।
मंगलवार को युवक सदर अस्पताल पहुंचा और रिपोर्ट की सच्चाई जाननी चाही। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार तरह-तरह के बहाने बनाने लगे। युवक का आरोप है कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एके मंडल ने दोबारा जांच करा लेने के साथ इस मामले को तूल नहीं देने को कहा। फिर टेक्नीशियन के पास पहुंचे। उसने भी कोई जबाव नहीं दिया और उल्टे नाराज होने लगे।
युवक अपने दोस्त मिथिलेश कुमार के साथ पहुंचे थे। मिथिलेश ने बताया कि वह तिलकामांझी में रहकर बीपीएससी की तैयारी कर रहा है। उसके एक दोस्त की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी थी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सोमवार को सदर अस्पताल में सैंपल देने पहुंचे थे। चंद्रभानु का सिर्फ नाम पता नोट किया गया था, उनका सैंपल नहीं लिया गया था। मंगलवार सुबह उनका व चंद्रभानु की रिपोर्ट निगेटिव व एक दोस्त की रिपोर्ट पॉजिटिव दे दी गयी। उक्त दोस्त को भी कोरोना से जुड़े कोई लक्षण नहीं हैं। इसके बाद हमलोग परेशान हो गये और रिपोर्ट की सच्चाई जानने अस्पताल पहुंचे तो कोई सही से जबाव नहीं दे रहे थे। चुप रहने की धमकी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि सभी दोस्त अब डीएम से मिलकर इसकी सच्चाई जानने का प्रयास करेंगे, ताकि कोई आगे से कोई मानसिक रूप से परेशान नहीं हो। उधर सिविल सर्जन व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से इस संबंध में बात करने की कोशिश की गई, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।