जोगबनी और नेपाल सीमा पर बने आइसीपी से व्यावसायिक वाहनों का परिचालन शुरू
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जोगबनी और नेपाल स्थित विराटनगर में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) का विधिवत...
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जोगबनी और नेपाल स्थित विराटनगर में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) का विधिवत उद्घाटन किया।
इसके साथ ही दोनों आइसीपी के रास्ते व्यावसायिक वाहनों का आवागमन भी शुरू हो गया। इस मौके पर पीएम मोदी ने नेपाल में भारत की मदद से बने इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट को भी नेपाल सरकार के हवाले किया। भारतीय आइसीपी में बिहार पटना के कस्टम कमिश्नर रंजित कुमार ने झंडी दिखाकर व्यावसायिक वाहनों का परिचालन शुरू कराया। वहीं नेपाल स्थित आइसीपी परिसर में भव्य समारोह का आयोजन हुआ। समारोह स्थल पर बड़े स्क्रीन पर लोगों ने न केवल दोनो देश के प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन समारोह को देखा बल्कि नेपाल मूल के लोगों ने पीएम मोदी की बातों को गंभीरता से सुना भी।
समारोह में नेपाल सरकार के उद्योग वाणिज्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री मोती लाल दुगड़, सरकार के सहसचिव नवराज डकाट, भारतीय दूतावास काठमांडू के उच्चायुक्त प्रभजीट सिंह गुलाटी, भारतीय महावाणिज्य दूतावास वीरगंज के कनसोलेट नीतेश कुमार, डा. कोटरास्वामी, नेपाल के चीफ कस्टम अधिकारी शिव भंडारी, बिहार के कस्टम कमिश्नर, डीएसी एके सिन्हा सहित बड़ी संख्या मे दोनों देश के अधिकारी सहित एसएसबी के अधिकारी और जवान मौजूद थे।
बिहार कस्टम कमिश्नर रंजीत कुमार ने कहा कि आज से आइसीपी चालू हो गया है। इससे खासकर जोगबनी का काफी विकास होगा। सभी वाहन आइसीपी होकर गुजरेंगे। सभी व्यवसायिक वाहनों की प्रोपर जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र के लोगों को इस दिन का इंतजार था। उन्होंने इस मौके पर खासकर एक्सपोर्टर और इम्पेार्टरों से सहयेाग करने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।