भागलपुर में हथियारबंद बदमाशों ने कस्तूरबा गांधी हॉस्टल में घुस छात्राओं से की गाली गलौज
भागलपुर के नवगछिया में इस्माइलपुर प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय परिसर में 10 से अधिक बदमाश घुस गये। छात्रावास बंद होने के कारण छात्रावास की खिड़की के पास पहुंच छात्राओं, वार्डन और नाइट...
भागलपुर के नवगछिया में इस्माइलपुर प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय परिसर में 10 से अधिक बदमाश घुस गये। छात्रावास बंद होने के कारण छात्रावास की खिड़की के पास पहुंच छात्राओं, वार्डन और नाइट गार्ड के साथ गाली-गलौज की। साथ ही वार्डन और नाइट गार्ड को बाहर निकलने पर गोली मारने की धमकी दी। इससे सोमवार की देर रात करीब डेढ़ घंटा तक विद्यालय परिसर में अफरातफरी का माहौल रहा, जिससे छात्राएं और कर्मी सहमे रहे।
वार्डन अंजू कुमारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी संचालक प्रशांत कुमार व इस्र्माइलपुर थानाध्यक्ष को दी गयी। इसके बाद संचालक व थानाध्यक्ष प्रेम साह विद्यालय पहुंचे और वार्डन से मामले की जानकारी ली। विद्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान की गयी। आरोपी युवकों और उसके परिजनों को विद्यालय बुलवाया गया। सीओ सुरेश प्रसाद और जिला पार्षद विपिन मंडल भी विद्यालय पहुंचे।
सीओ ने थानाध्यक्ष को आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने को कहा। फुटेज में दिखे 12 युवकों की पहचान की गई। दो युवकों के पास कट्टा भी दिखा। इनमें से छह आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गयी है। हालांकि कस्तूरबा विद्यालय प्रबंधन ने शाम तक पुलिस को आवेदन नहीं दिया था।
संचालक के अनुसार विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश के आलोक में आगे की कार्रवाई की जायेगी। नवगछिया एसडीपीओ प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ ने बताया कि घटना की जानकारी विद्यालय प्रशासन ने दी है। बुधवार को वे विद्यालय जांकर जांच करेंगे।
ये आरोपी सीसीटीवी फुटेज में दिखे
फुटेज देख आरोपियों की पहचान की गयी। इनमें मुन्ना कुमार पिता राजकुमार मंडल, मुन्ना कुमार पिता अनिल यादव, संगम कुमार पिता विजय ठाकुर, शिवम कुमार पिता विद्यानंद ठाकुर, सुमन कुमार पिता जयप्रकाश मंडल, रौशन कुमार पिता कारे लाल गोस्वामी व अनमोल कुमार पिता घनश्याम मंडल सहित 12 युवक बताये गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।