Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBhagalpur Municipal Corporation to Gather Feedback for Cleanliness Survey

शहर की साफ-सफाई का नगरवासी देंगे फीडबैक, पांच जगहों पर लगेगा स्टॉल

नगर निगम की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर शहरवासियों से फीडबैक लेने की तैयारी

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 5 March 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
शहर की साफ-सफाई का नगरवासी देंगे फीडबैक, पांच जगहों पर लगेगा स्टॉल

भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर शहरवासियों से फीडबैक लिया जाएगा। इसके लिए शहर के मुख्य चौक-चौराहों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, स्कूल-कॉलेजों समेत अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर स्टॉल लगाकर लोगों से उनका फीडबैक लिया जाएगा। स्टॉल लगाने को लेकर निगम की ओर से जगह चिह्नित कर ली गई है। जबकि नगर प्रशासन की ओर से इस दिशा में तैयारी शुरू कर दी गई है। इस पूरी प्रक्रिया के लिए उप नगर आयुक्त आमीर सुहैल व सिटी मैनेजर विनय कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। जबकि नगर आयुक्त डॉ. प्रीति ने इस कार्य में लगाए गए कर्मियों को रोजाना ज्यादा से ज्यादा लोगों का फीडबैक लेने को कहा है। साथ ही हर दिन की रिपोर्ट भी सिटी मैनेजर को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इधर, लेखा शाखा प्रभारी को शहर के चार प्रमुख चौराहों पर स्टॉल व कियोस्क लगाने को कहा है।

इन जगहों पर लगाए जाएंगे स्टॉल

निगम की ओर से स्टेशन चौक पर स्टॉल का संचालन शाम चार से लेकर सात बजे तक होगा। जबकि लोगों का फीडबैक लेने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर चुन्नू कुमार व गौतम झा को यहां तैनात किया गया है। तिलकामांझी चौक पर कंप्यूटर ऑपरेटर विजय कुमार व एचएफए प्रीतम कुमार को जिम्मेवारी दी गई है। खलीफाबाग चौक पर कंप्यूटर ऑपरेटर रवि मोहन भारद्वाज व एचएफए रतन रवि की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं नाथनगर गुदड़ी बाजार व स्टेशन चौक के निकट स्टॉल के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर शिव शंकर रजक व ज्ञानेंद्र वर्मा मौजूद रहेंगे। इसके अलावा एसएम कॉलेज, टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, बीएन कॉलेज, मुस्लिम माइनॉरिटी कॉलेज समेत अन्य में भी स्टॉल लगाया जाएगा। रोजाना एक कॉलेज में स्टॉल लगाने की तैयारी है। इसके लिए मो. शहजादा व मो. आसिफ को तैनात किया गया है, जबकि सिटी मैनेजर को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें