Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBhagalpur Municipal Corporation to Expedite Major Projects with Expert DPR Preparation

सरकारी पैनल के इंजीनियर तैयार करेंगे निगम की योजनाओं का डीपीआर

दीपनगर इलाके में नगर निगम बनवाएगा 6 मंजिला मार्केट कॉम्प्लेक्स जरलाही में भी कॉम्प्लेक्स का

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 9 Dec 2024 01:10 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता। अब नगर निगम की बड़ी परियोजनाएं आर्किटेक्ट की कमी की वजह से लंबित नहीं होंगी। नगर निगम सरकार के पैनल में शामिल इंजीनियरों व आर्किटेक्टों के फर्म से उनकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कराएगा। जब चयनित फर्म के द्वारा डीपीआर तैयार कर लिया जाएगा तो निगम उनकी तकनीकी फिजिबिलिटी की जांच आईआईटी पटना के विशेषज्ञों से कराएगा। दीपनगर में बनने वाले मार्केट कॉम्प्लेक्स की डीपीआर बनाने की शुरुआत निगम इस प्रक्रिया के तहत करने जा रहा है। इसका फायदा यह होगा कि सरकार के पैनल में शामिल विशेषज्ञ इंजीनियरों के द्वारा डीपीआर तैयार कराने के बाद निगम को इसका किसी एजेंसी के माध्यम से इनकी जांच नहीं करानी होगी। निगम की ओर से अपनी आय के साधन बढ़ाने के लिए अपनी जमीन पर मार्केट कॉम्प्लेक्स, विवाह भवन आदि बनाने की योजना तैयार की गई है। इसी क्रम में निगम की ओर से दीपनगर इलाके में अपनी जमीन पर छह मंजिला (जी प्लस फाइव) मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना तैयार की गई है। अगले महीने तक इसकी डीपीआर बनाने के लिए टेंडर निकाले जाने की संभावना है। इसके अलावा नगर निगम की ओर से जरलाही में भी मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाएगा, जिनमें ग्राउंड फ्लोर पर दुकानें और ऊपरी मंजिल पर क्षेत्र के पार्षद का कार्यालय बनेगा।

निगम की योजना के अनुसार इनका डीपीआर बनाने के लिए जो टेंडर निकाला जाएगा, यह क्लोज टेंडर होगा। यानि इसमें केवल सरकार के पैनल में शामिल इंजीनियर और आर्किटेक्टों के फर्म ही भाग ले सकेंगे।

कोट

दीपनगर में छह मंजिला मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाया जाना है। नगर आयुक्त को इस संबंध पत्र भेज दिया गया है। अगले महीने इसका टेंडर होगा। टेंडर में सरकार के पैनल में शामिल इंजीनियरों का फर्म ही शामिल हो सकेंगे। उनके द्वारा डीपीआर तैयार करने के बाद फिजिबिलिटी की जांच आईआईटी पटना के विशेषज्ञों के द्वारा कराया जाएगा।

राजीव कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता, नगर निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें