Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBhagalpur Married woman died in Kharak accused of murder

खरीक में विवाहिता की मौत, हत्या का लगाया आरोप

खरीक स्टेशन के नया टोला भवनपुरा निवासी सोनू रविदास की पत्नी मालती देवी (19) की रविवार को मौत हो गई। सूचना पाकर देर शाम खरीक पहुंचे महिला के पिता कटिहार जिले के फलका निवासी सिकंदर रविदास ने पुत्री के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 23 Sep 2019 02:26 AM
share Share
Follow Us on

खरीक स्टेशन के नया टोला भवनपुरा निवासी सोनू रविदास की पत्नी मालती देवी (19) की रविवार को मौत हो गई। सूचना पाकर देर शाम खरीक पहुंचे महिला के पिता कटिहार जिले के फलका निवासी सिकंदर रविदास ने पुत्री के ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए घटना की जानकारी पुलिस को दी।

खरीक पुलिस घटनास्थल पहुंची, जहां परिजनों ने बताया कि महिला को पूर्व से अपेंडिक्स बीमारी थी। देर शाम उसके पेट में तेज दर्द उठा। लेकिन उचित इलाज नहीं होने से उसकी मौत हो गई। महिला की मां ने बताया कि करीब छह माह पूर्व मेरी पुत्री की खाखो दास के पुत्र सोनू से शादी हुई थी। पांच सितम्बर को पुत्री ससुराल आई थी। रविवार को दिन में करीब 11 बजे फोन पर पुत्री ने हमसे बात की थी और शाम में ससुराल वालों ने मौत की खबर दी। पुत्री को ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे। इस कारण उसकी मौत नहीं ससुराल वालों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी है। हालांकि महिला के घर वालों ने अबतक थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया है। थानाध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद कश्यप ने बताया कि महिला की बीमारी से मौत होने बात सामने आ रही है। किन्तु अबतक किसी पक्ष द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजने की तैयारी की जा रही है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें