Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरBhagalpur Kidnapping of a female liquor smuggler for five lakh rupees

खरीक: पांच लाख रुपये के लिए महिला शराब तस्कर का अपहरण

नवगछिया के खरीक, बिहपुर और कोसी पार के इलाके में झारखंड से शराब लाकर धड़ल्ले से बेची जा रही है। रविवार को पुलिस ने शराब के धंधे में संलिप्त एक महिला को हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर तुलसीपुर व...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 16 Sep 2019 01:54 AM
share Share

नवगछिया के खरीक, बिहपुर और कोसी पार के इलाके में झारखंड से शराब लाकर धड़ल्ले से बेची जा रही है। रविवार को पुलिस ने शराब के धंधे में संलिप्त एक महिला को हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर तुलसीपुर व खगड़िया में छापेमारी कर रही है। खरीक प्रखंड के तुलसीपुर के पास 14 नंबर सड़क पर रविवार की सुबह पुलिस ने बेहोशी की हालत में एक महिला को बरामद किया।

उसकी पहचान धनबाद के एमओ सिटी झरिया निवासी उषा देवी (पति मनोज कुमार) के रूप में हुई है। महिला ने बताया कि वह गाड़ी से धनबाद से खगड़िया जा रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर तुलसीपुर में रात में बंधक बनाकर रखा था। महिला द्वारा दिये गये मोबाइल नंबर पर जब पुलिस ने बात की तो फोन पर खगड़िया जिले के परबत्ता के अरिया के लोगों से बात हुई। उन्होंने बताया कि महिला शराब तस्कर है और शराब की सप्लाई करती है। पांच लाख रुपये लेकर फरार हो गयी थी। इसीलिए उसका अपहरण किया गया था। लोगों ने बताया कि उसके साथ अनुराग मिश्र भी रहता है, जो शराब का कारोबार करता है। वे लोग धनबाद से शराब लेकर नवगछिया के खरीक के तुलसीपुर, बिहपुर सहित खगड़िया जिले के कई इलाकों में शराब की सप्लाई करती है। महिला ने बताया कि अनुराग मिश्र ही पैसा लेकर फरार हुआ है। वही गाड़ी में धनबाद से शराब लाकर बेचता है। उसने बताया कि पैसे के कारण ही उसे अपहरण कर रखा गया था। महिला की निशानदेही पर खगड़िया और तुलसीपुर में छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें