Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBhagalpur Kharak Attempted to rape a mother-daughter by entering the house

खरीक: घर में घुसकर मां-बेटी से दुष्कर्म का प्रयास

खरीक थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला के घर में घुसकर गांव के ही बदमाशों ने मां-बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर मारपीट व लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने बुधवार को थाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 3 Oct 2019 01:57 AM
share Share
Follow Us on

खरीक थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला के घर में घुसकर गांव के ही बदमाशों ने मां-बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर मारपीट व लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने बुधवार को थाने में आवेदन दिया। इसमें कहा है कि मो. अकरम, मो. साकिर, मो. प्रवेज समेत उसके परिवार के अन्य सदस्य एकजुट होकर जबरन मेरे घर में घुस गये।

इसके बाद मुझे एवं मेरी बेटी के साथ गाली-गलौज करते हुए जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की और सामान तितर-बितर कर दिया। इस दौरान 18 हजार रुपये लूट लिये। साथ ही कहा कि अगर मेरे पुत्र के अनुसार तुम्हारी बेटी नहीं चलेगी तो दोनों की हत्या कर देंगे। आवेदन में यह भी लिखा है कि मो. साकिर एक माह से मेरी बेटी के साथ टूयूशन पढ़ने आने-जाने के दौरान छेड़छाड़ करता है। मंगलवार की शाम जब बेटी पढ़कर घर आ रही थी तो आरोपी जबरन उसे बगीचे की तरफ चलने को कह रहा था। इसपर मेरी बेटी ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही थी। इसी से नाराज होकर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने कहा कि आरोपियों ने केस करने पर सपरिवार हत्या करने की धमकी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें