Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरBhagalpur In the Navagachia the shopkeeper was beaten firing

नवगछिया में रंगदारी नहीं देने पर दुकानदार को पीटा, फायरिंग

नवगछिया के गोशाला रोड स्थित किराना दुकानदार प्रदीप भगत उर्फ पप्पू भगत की दुकान में बुधवार को दिन-दहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने सीने पर हथियार सटा कर रंगदारी की मांग की। रुपये देने में असमर्थता जताने पर...

हिन्दुस्तान टीम भागलपुरThu, 11 July 2019 02:06 AM
share Share

नवगछिया के गोशाला रोड स्थित किराना दुकानदार प्रदीप भगत उर्फ पप्पू भगत की दुकान में बुधवार को दिन-दहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने सीने पर हथियार सटा कर रंगदारी की मांग की। रुपये देने में असमर्थता जताने पर गोली मारने की बात कहने लगा। इसके बाद दुकानदार द्वारा विनती करने पर हथियार के बट से मार कर घायल कर दिया एवं दुकान से बाहर निकल कर दो चक्र हवाई फायरिंग कर बाइक से अस्पताल की ओर भाग गया।

सूचना पर नगर थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच कर घायल दुकानदार का अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया। घटनास्थल से एक खोखा बरामद हुआ। घटना करीब 3.30 बजे शाम में हुई। बताया जाता है कि पप्पू भगत अपनी दुकान में था। इसी दौरान दो नकाबपोश बदमाश दुकान में घुसकर बैठ गया एवं हथियार दुकानदार के सीने में सटाकर रंगदारी की मांग करने लगा। रुपये देने में असमर्थता जताने पर गोली मारने को तैयार हो गया। यह देख दुकानदार ने हाथ-पैर पकड़कर विनती करने लगा। इससे नाराज बदमाशों ने हथियार के बट से दुकानदार के सिर पर मारने का प्रयास किया, जो छिपने के दौरान बायीं आंख के समीप लग गयी। इसके बाद दुकान से बाहर निकलकर फायरिंग करते हुए भाग निकले। लोगों ने बताया कि बदमाश चार की संख्या में थे ओर दो बाइक से आये थे। उनमें से दो दुकान के अंदर गये थे एवं दो बाहर में खड़ा था। घटना के बाद से पीड़ित काफी भयभीत है। रंगदारी की रकम के बारे में पूछने पर कुछ स्पष्ट नहीं बताया। वहीं गोली की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ दुकान पर जमा हो गयी। घटना के समय पप्पू का बड़ा भाई जवाहर भगत भी समीप ही मौजूद था। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशों की पहचान कर शीघ्र उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि वार्ड पार्षद दीपक भगत का दुकानदार पप्पू चाचा है। पुलिस आसपास की दुकानों में लगे कैमरे का फुटेज देख कर बदमाशों की पहचान की कोशिश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें