Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरBhagalpur Hospital Introduces Registration Counter for Patients Without Smartphones

अब मोबाइल नहीं रहेगा तब भी हो जाएगा इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन

भागलपुर के सदर अस्पताल में अब मरीज बिना स्मार्टफोन के भी इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजू कुमार ने बताया कि भव्या एप के जरिए रजिस्ट्रेशन के लिए दो काउंटर बनाए गए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 19 Nov 2024 12:42 AM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता अब सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को मोबाइल विशेषकर स्मार्टफोन न रहने की दशा में बिना इलाज कराए वापस होने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा। सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजू कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर के सामने दो काउंटर भव्या एप के जरिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए बनाए जा रहे हैं।

ये काउंटर उन मरीजों के लिए होगा, जो कि इलाज के लिए अस्पताल तो आते हैं, लेकिन स्मार्टफोन न रहने की दशा पर उनका आभा एप पर रजिस्टर्ड न होने के कारण उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाता है। दोनों भव्या एप पर मौजूद कर्मचारी के पास स्मार्टफोन होगा। वह बिना मोबाइल वाले मरीजों का भव्या एप से उनका रजिस्ट्रेशन करेगा और उसे मरीज को प्रिंटआउट कर कापी दे देगा। इसके बाद मरीज ओपीडी में इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें