यात्रीगण ध्यान दें! इस रेलखंड पर चलने वाली ब्रह्मपुत्र मेल अब नये नंबर के साथ चला करेगी
भागलपुर रेलखंड की एकमात्र मेल ट्रेन ब्रह्मपुत्र नौ दिसंबर से नए नंबर के साथ चलेगी। भागलपुर होकर डिब्रूगढ़ और दिल्ली के बीच चलने वाली यह ट्रेन अभी 14055/56 के नंबर के साथ चल रही है। नौ दिसंबर के बाद...
भागलपुर रेलखंड की एकमात्र मेल ट्रेन ब्रह्मपुत्र नौ दिसंबर से नए नंबर के साथ चलेगी। भागलपुर होकर डिब्रूगढ़ और दिल्ली के बीच चलने वाली यह ट्रेन अभी 14055/56 के नंबर के साथ चल रही है। नौ दिसंबर के बाद ब्रह्मपुत्र मेल 15955/56 नंबर के साथ चलेगी। बता दें कि इससे पहले एक बार इस ट्रेन का नाम परिवर्तन हुआ था। तिनसुकिया मेल की जगह ब्रह्मपुत्र मेल नाम दिया गया था।
ब्रह्मपुत्र मेल की रैक को एलएचबी रैक में तब्दील करने के बाद इस ट्रेन को उत्तरी रेलवे से हटाकर नार्थ फ्रंटियर रेलवे के अधीन कर दिया है। अब इस ट्रेन का प्राइमरी मेंटेनेंस डिब्रूगढ़ में होगा। इसलिए अब इस जोन के क्रमानुसार ट्रेन को नया नंबर दिया जाएगा। रेलवे ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। समय और ठहराव में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इस बारे में एनएफआर के डिप्टी सीओएम और सीपीटीएम ने अपने जोन सभी प्रिंसिपल हेड और डीआरएम को सूचित कर दिया है। यह ट्रेन मालदा डिवीजन के बाद एनएफआर जोन के तिनसुकिया, लुम्बडिंग, रंगिया, अलीपुर द्वार व कटिहार डिवीजन क्षेत्र से होकर गुजरती है। नंबर बदलने की सूचना सीआरआईएस को भी दी गई है, ताकि ऑनलाइन व्यवस्था में भी यह बदालाव समाहित हो जाय।
इस ट्रेन के बारे में महत्वपूर्ण बातें
1972 से इस ट्रेन का परिचालन हो रहा है।
यह पहली ट्रेन थी जो फरक्का बराज बनने के बाद असम से दिल्ली को जोड़ने लगी।
भागलपुर रेलखंड की यह अकेली ट्रेन है जो असम के ऊपरी हिस्से से पुरानी दिल्ली तक जाती है।
यह ट्रेन आधी दूरी मीटर गेज पर तय करती थी तब ब्रॉड गेज पर आती थी।
गुवाहटी और डिब्रूगढ़ के बीच ब्रॉड गेज बनने के बाद इसे ब्रह्मपुत्र मेल का नाम दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।