Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरBhagalpur Education Department Launches Initiative to Accelerate Aadhar ID Generation for School Children

शत प्रतिशत अपार कार्ड बनाने वाले शिक्षक-स्कूल व प्रखंड होंगे पुरस्कृत

जिले में 48000 अपार कार्ड बने सूबे में टॉप करने को विभाग ने की पहल

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 24 Nov 2024 01:12 AM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता जिला शिक्षा विभाग की ओर से स्कूली बच्चों की अपार आईडी निर्माण में तेजी लाने के लिए नई पहल की गई है। इसके अनुसार जो भी बच्चों की अपार आईडी जनरेट कर सबसे पहले शत प्रतिशत काम पूरा कर इसकी सूचना विभाग को देगा, उसे पुरस्कृत किया जाएगा। इस घोषणा के बाद जिले में अपार आईडी निर्माण में तेजी आई है। दरअसल, भागलपुर समेत पूरे प्रदेश में स्कूली बच्चों की अपार आईडी का निर्माण किया जा रहा है। फिलहाल इसमें भागलपुर का स्थान सूबे में दूसरा है।

इसको लेकर जिला शिक्षा विभाग की ओर से सभी सरकारी और निजी स्कूलों को निर्देश दिया गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) डॉ. जमाल मुस्तफा ने बताया कि अबतक जिले में 48,000 अपार कार्ड बनाये जा चुके हैं। इसमें और तेजी आए, इसलिए शिक्षा विभाग ने यह पहल की है। डीपीओ ने बताया कि विभाग चाहता है कि भागलपुर जिला प्रदेश में सबसे पहले शत प्रतिशत अपार कार्ड जेनरेट करने का काम करे। उन्होंने बताया कि इसके लिए तीन श्रेणी में पुरस्कार रखे गए हैं। इसमें जो शिक्षक, जो स्कूल या फिर जो प्रखंड सबसे पहले शत प्रतिशत अपार कार्ड जेनरेट करेगा उसे चिह्नित करते हुए पुरस्कृत किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें