Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरBhagalpur: echoing cheering of Bolbam on second Monday of the Sawan month at Brajleeshwar dham in bihpur

सावन माह की दूसरी सोमवारी को बोलबम के जयकारों से गूंज रहा ब्रजलेश्वरधाम- VIDEO

भागलपुर के बीहपुर में अंग के गौरव के नाम से विख्यात प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ दूसरी सोमवारी को बोलबम के जयकारों से गूंज रहा है। यहां श्रद्धालु और कांवरिये अगुवानी गंगा घाट, नन्हकर...

बिहपुर(भागलपुर)। संवाद सूत्र। Mon, 29 July 2019 02:17 PM
share Share
Follow Us on

भागलपुर के बीहपुर में अंग के गौरव के नाम से विख्यात प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ दूसरी सोमवारी को बोलबम के जयकारों से गूंज रहा है। यहां श्रद्धालु और कांवरिये अगुवानी गंगा घाट, नन्हकर गंगा घाट, सोनबर्षा रामनगर एवं बोचाही गंगा घाट से स्नान के बाद यहां जल अर्पण कर रहे हैं।

ब्रजलेश्वर धाम में खगड़िया, बेगूसराय, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा आदि जिलों से भक्त पहुंचकर जलार्पण कर रहे हैं। इस दौरान पूरा इलाका केसरिया रंग से पट गया है। कांवरियों की सुरक्षा में झंडापुर ओपी प्रभारी पंकज कुमार की अगुवाई में महिला और पुरुष पुलिस बलों की तैनाती है। इसके साथ यहां व्यवस्था में मंदिर ट्रस्ट कमिटी के पदाधिकारी और सदस्य की सक्रिय भूमिका दिख रही है। मंदिर परिसर  बोलबम एवं हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज रहा है।


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें