Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरBhagalpur Covid- 19 News Update: 272 new corona infections cases in Bhagalpur in four days

भागलपुर में चार दिन में कोविड- 19 संक्रमण के 272 नये केस, कम पड़ने लगे संसाधन

भागलपुर में चार दिन में कोरोना के 272 नये मामले आ चुके हैं। इसके साथ जिले में महज 24 दिन में ही जिले में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 349 से बढ़कर 942 पर पहुंच चुका है। इस दौरान जिले के नौ कोरोना...

Sunil Abhimanyu भागलपुर, कार्यालय संवाददाता, Sun, 12 July 2020 04:05 PM
share Share

भागलपुर में चार दिन में कोरोना के 272 नये मामले आ चुके हैं। इसके साथ जिले में महज 24 दिन में ही जिले में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 349 से बढ़कर 942 पर पहुंच चुका है। इस दौरान जिले के नौ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। 

बढ़ती मरीजों की भीड़ के कारण स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना मरीजों के जांच-इलाज के लिए किये गये इंतजाम अब नाकाफी साबित होने लगे हैं। कोरोना वार्ड में 65 प्रतिशत तक बेड भर चुके हैं तो कोरोना मरीजों के लिए बने आईसीयू के 90 प्रतिशत बेड पूरी तरह से भर चुके हैं। जिस तरह से चार दिनों में कोरोना मरीजों की बाढ़ आयी है, अगर यही रफ्तार रही तो कोरोना पॉेजिटिव मरीज बेड से लेकर जांच तक के लिए तरसेंगे। 

350 बेड में से करीब 50 प्रतिशत बेड भरे
घंटाघर चौक स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में संचालित 350 बेड में से करीब 50 प्रतिशत बेड भर चुके हैं। अबतक इस सेंटर पर 585 कोरोना मरीज इलाज के लिए आ चुके हैं। इनमें से 40 मरीज जेएलएनएमसीएच रेफर हो चुके हैं तो 386 कोरोना मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस तरह से यहां पर आज की तारीख में 159 कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाजरत हैं। सेंटर के प्रभारी डॉ. अमित शर्मा कहते हैं कि यहां पर पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को ठीक कराया जा रहा है। इसके ठीक होने के बाद सेंटर पर कुल बेड की क्षमता करीब 650 तक पहुंच जायेगी। 

मायागंज अस्पताल का कोरोना वार्ड 64 प्रतिशत फुल
शनिवार की शाम तक जेएलएनएमसीएच के एमसीएच कोरोना आइसोलेशन वार्ड में उपलब्ध 100 में से 64 बेड पर कोरोना मरीज भर्ती थे। यहां सिर्फ 36 बेड की कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध है। कोरोना वार्ड के आईसीयू में छह के छह बेड पर कोरोना मरीज भर्ती हैं तो गायनी आईसीयू में मौजूद 12 बेड में से 11 मरीज पर कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। ऐसे में अगर जेएलएनएमसीएच के सामान्य आईसीयू के दरवाजे कोरोना मरीजों के लिए नहीं खुले तो गंभीर कोरोना मरीजों की जान बचानी मुश्किल हो जायेगी।

मेडिसिन विभाग में 60 बेड कोरोना मरीजों के लिए मिल चुका है। साथ ही गायनी विभाग में भी 30 बेड कोरोना मरीजों के इलाज के लिए मिल चुका है। इसे तैयार कराया जा रहा है। दो दिन बाद यहां पर 90 और बेड कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध हो जायेंगे। हां, गंभीर कोरोना मरीजों के लिए सामान्य आईसीयू का खुलना बहुत जरूरी है, नहीं तो कई की जान बचानी मुश्किल होगी। - डॉ. हेमशंकर शर्मा, नोडल प्रभारी, कोरोना वार्ड, जेएलएनएमसीएच

कोविड केयर सेंटर पर 450 बेड, अल्पसंख्यक कल्याण के तीनों हॉस्टल व जगदीशपुर स्थित टीटीसी सेंटर पर 450-450 बेड कोरोना मरीजों के तैयार किया जा रहा है। साथ ही पात्र कोरोना मरीजों से बांड भराकर उन्हें घर पर रहकर इलाज कराने की अनुमति दी जा रही है। ऐसे में अभी फिलहाल 15 दिन तक बेड की कमी नहीं होगी। -  डॉ. विजय कुमार सिंह, सिविल सर्जन, भागलपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें