मोहर्रम जुलूस के दौरान तलवारबाजी में सीआईएसफ जवान घायल घटना के विरोध में दोनों पक्षों ने किया सड़क जाम पथराव के बाद डीएम व एसएसपी मौके पर कर रहे हैं कैंप

भागलपुर। सुल्तानगंज प्रखंड के अकबरनगर में मंगलवार को मोहर्रम जुलूस के दौरान अखाड़े के खेल में तलवार से एक सीआईएसएफ जवान घायल हो गए। घटना के बाद दो पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए। विरोध में लोगों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 10 Sep 2019 03:37 PM
share Share
Follow Us on
मोहर्रम जुलूस के दौरान तलवारबाजी में सीआईएसफ जवान घायल
 घटना के विरोध में दोनों पक्षों ने किया सड़क जाम
 पथराव के बाद डीएम व एसएसपी मौके पर कर रहे हैं कैंप

भागलपुर। सुल्तानगंज प्रखंड के अकबरनगर में मंगलवार को मोहर्रम जुलूस के दौरान अखाड़े के खेल में तलवार से एक सीआईएसएफ जवान घायल हो गए। घटना के बाद दो पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए। विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने जुलूस मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है।

भागलपुर रेंज के डीआईजी विकास वैभव ने घटना को गंभीरता से लेते हुए डीएम प्रणव कुमार , एसएसपी आशीष भारती और सिटी एसपी एसके सरोज को मौके पर भेजा लेकिन इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। भागलपुर से रैपिड एक्शन फोर्स और सीआईटी जवानों को मौके पर भेजा गया है। दो घंटे से दोनों पक्ष सड़क जाम कर बवाल कर रहे हैं घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है एसएसपी आशीष भारती ने अफवाह रोकने के लिए शांति समिति के लोगों को इलाके में जनसंपर्क करने को कहा है ताकि अफवाह नहीं फैल सके। डीआईजी स्वयं घटना की मोनेटरिंग कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें